जयपुर, नौ नवंबर कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने झूठ और फरेब के जरिये प्रदेश में सत्ता हासिल कर ली लेकिन 10 महीने के शासन में सत्तारूढ़ सरकार ने क्या दिया इस पर विचार करना होगा।
डोटासरा, खींवसर में कांग्रेस प्रत्याशी रतन चौधरी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा, “दस महीने पहले हुए चुनाव में भाजपा ने भ्रमित कर झूठ और फरेब फैलाकर प्रधानमंत्री के माध्यम से दुष्प्रचार करवा कर सरकार बनाई लेकिन अब तक के शासन में सत्तारूढ़ सरकार ने क्या दिया इस पर विचार करना होगा।”
कांग्रेस नेता ने भाजपा पर अपने चुनावी वादों पर खरा नहीं उतरने का आरोप लगाया और कहा, “प्रधानमंत्री द्वारा किए गए बड़े-बड़े वादों पर प्रदेश की जनता ने भाजपा को जनादेश यह सोच कर दिया था कि कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए जनकल्याण के कार्यों से और ज्यादा बेहतर काम होंगे। प्रधानमंत्री जी के इन्हीं वादों पर विश्वास करके भाजपा को जनादेश मिला लेकिन सत्ता में बैठने के बाद भाजपा ने केवल पर्ची खोलकर मुख्यमंत्री बना दिया।”
डोटासरा ने कहा, “राजस्थान में 10 महीने में भाजपा के पास बताने के लिए एक नई योजना, कोई कार्य या उपलब्धि नहीं है, जो जनता के लिए लागू की गई हो।”
उन्होंने कहा कि ना सड़के बनी, ना बिजली के कनेक्शन मिले, यही भाजपा के शासन में हुआ है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर में घूम रहे हैं और भाषण, भ्रमण तथा भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं।
राज्य की झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)