देश की खबरें | बंगाल में भारती घोष का काफिला रोके जाने के बद भाजपा व तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता भिड़े
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोलकाता, 22 नवंबर पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले में पूर्व आईपीएस अधिकारी और भाजपा नेता भारती घोष के काफिले का रास्ता रविवार को बाधित किये जाने के बाद, भगवा दल और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता भिड़ गए।

कभी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की विश्वस्त रही घोष ने आरोप लगाया कि हेरिया-मेधखली रोड पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लकड़ी का लट्ठा रखकर उनका रास्ता रोका ताकि वह मेधखली में पार्टी के एक कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर सकें।

यह भी पढ़े | Night Curfew in Gujarat: गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अहमदाबाद-सूरत, वडोदरा और राजकोट में कल से सख्ती के साथ लागू होगा नाईट कर्फ्यू.

आरोपों का खंडन करते हुए, तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया कि यह भाजपा समर्थकों में गुटीय झगड़े का मामला है।

पुलिस ने बताया कि संघर्ष में दोनों पक्षों के कई लोग जख्मी हुए हैं और पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद अवरूद्ध रास्ते को खुलवा दिया गया। इसके बाद घोष वहां से चली गईं। वह सुरक्षित थीं।

यह भी पढ़े | Uttar Pradesh: सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला, सोनभद्र और मिर्जापुर में इको-टूरिज्म को देंगे बढ़ावा.

घोष ने पत्रकारों से कहा, " तृणमूल कांग्रेस लोगों को आतंकित करने की कोशिश कर रही है, क्योंकि भाजपा लोकप्रियता हासिल कर रही है और पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी अपना आधार खो रही है।"

जिला भाजपा के नेताओं ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने सड़क बाधित करने के बाद पार्टी समर्थकों पर हमला कर दिया और उन्होंने आत्मरक्षा में पलटवार किया।

तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने आरोपों को खारिज किया और दावा किया कि उनका कोई भी समर्थक सड़क बाधित करने में शामिल नहीं था और यह भगवा दल में गुटीय झगड़े का मामला है।

उन्होंने कहा, "भाजपा समर्थकों ने हमारे कैडर पर अकारण हमला कर दिया और तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर में तोड़फोड़ की। हिंसा में हमारे कई कार्यकर्ता जख्मी हो गए हैं। भगवा पार्टी झगड़े को भड़का रही है।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)