देश में डर और नफरत पैदा कर रहे हैं भाजपा एवं आरएसएस: राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आएसएस) पर निशाना साधते कहा कि ये दोनों संगठन देश में जानबूझकर नफरत एवं डर का माहौल पैदा कर रहे हैं.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Photo Credit : Twitter)

नयी दिल्ली, 4 सितंबर : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आएसएस) पर निशाना साधते कहा कि ये दोनों संगठन देश में जानबूझकर नफरत एवं डर का माहौल पैदा कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस की ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली में यह दावा भी किया कि नरेंद्र मोदी सरकार में भविष्य का डर, महंगाई का डर और बेरोजगारी का डर बढ़ता जा रहा है. राहुल गांधी ने कहा, ‘‘देश की हालत आप लोगों को दिख रही है. जबसे भाजपा की सरकार आई है तबसे देश में नफरत और क्रोध बढ़ता जा रहा है.’’

उनके मुताबिक, ‘‘जिसको डर होता है, उसी के दिल में नफरत पैदा होती है. जिसको डर नहीं होता है उसके दिल में नफरत पैदा नहीं होती है.’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘देश में भविष्य का डर, महंगाई का डर और बेरोजगारी का डर बढ़ता जा रहा है. इसके कारण नफरत बढ़ती जा रही है. नफरत से लोग बंटते हैं और देश कमजोर होता है. भाजपा और आरएसएस के नेता देश को बांटते हैं तथा जानबूझकर देश में भय और नफरत पैदा करते हैं.’’ यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi Trolled: क्या राहुल गांधी ने कहा ‘आटा 22 रुपए लीटर’, BJP ने साझा किया वीडियो

गांधी ने कहा, ‘‘इस डर और नफरत का फायदा किसको मिल रहा है. क्या गरीब आदमी को फायदा मिल रहा है? पूरा का पूरा का फायदा हिंदुस्तान के दो उद्योगपति उठा रहे हैं. बाकी उद्योगपतियों से पूछ लो, वो भी बताएंगे कि सिर्फ दो व्यक्तियों का फायदा हुआ है. सबकुछ इन्हीं दो व्यक्तियों को हाथ में जा रहा है.’’

Share Now

\