नयी दिल्ली, 10 फरवरी तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने सोमवार को केंद्र सरकार पर केंद्रीय बजट में पश्चिम बंगाल की उपेक्षा करने का आरोप लगाया और दावा किया कि 2026 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 30 सीट भी नहीं मिलेंगी।
उन्होंने लोकसभा में बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए यह मांग भी उठाई कि प्रयागराज महाकुंभ की व्यवस्था से जुड़ी शिकायतों की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का गठन किया जाना चाहिए।
तृणमूल कांग्रेस के नेता ने कहा कि बजट किस तरह का है इसका असर शेयर बाजार में देखा जा सकता है जहां भारी गिरावट है।
उन्होंने आरोप लगाया कि इस बजट में पश्चिम बंगाल की उपेक्षा की गई है।
बनर्जी ने कहा कि लोग इस तरह से नजरअंदाज किए जाने का जवाब देंगे।
उन्होंने दावा किया, ‘‘भाजपा को (प. बंगाल विस चुनाव में) 30 सीटें भी नहीं मिलेगी और उनका नेता प्रतिपक्ष भी नहीं बन सकेगा।’’
बनर्जी ने कहा कि आज महिलाओं का भविष्य खतरे में है, तलाक के मामले बढ़ गए हैं।
उनका कहना था कि इस तरह की तलाकशुदा महिलाओं की आजीविका के लिए कुछ करना होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY