देश की खबरें | भाजपा ने तृणमूल सांसद अरूप चक्रवर्ती पर लगाया आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

कोलकाता, आठ नवंबर तृणमूल कांग्रेस के सांसद अरूप चक्रवर्ती ने एक बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं से 13 नवंबर को तालडांगरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को संगठित करने को कहा, जिस पर विवाद शुरू हो गया।

भाजपा ने आरोप लगाया कि चक्रवर्ती ने पार्टी कार्यकर्ताओं को मतदान के दिन प्रचार करने के लिए कह कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के नियम इसकी इजाजत नहीं देते हैं।

बृहस्पतिवार को एक बैठक में बांकुड़ा के सांसद ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, "मतदान से एक दिन पहले इलाकों में घूमें। मतदान के दिन कतार में खड़े हों और बूथ के पास रहें। आप ममता बनर्जी के सिपाही हैं। आपका काम लोगों से तृणमूल कांग्रेस के चुनाव चिह्न पर बटन दबाने के लिए कहना है।"

बिष्णुपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सौमित्र खान ने चक्रवर्ती की टिप्पणी की आलोचना की।

खान ने कहा, "निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार कोई भी मतदान के दिन या उससे एक दिन पहले प्रचार नहीं कर सकता। तृणमूल कानून के शासन का सम्मान नहीं करती। हम इस मुद्दे को निर्वाचन आयोग के समक्ष उठाएंगे।"

तालडांगरा के अलावा सिताई, मदारीहाट, नैहाटी, हराओ और मेदिनीपुर विधानसभा क्षेत्रों में 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)