West Bengal: बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर पार्टी कार्यकर्ताओं को राहत सामग्री वितरित करने से रोकने का आरोप लगाया

अलीपुरद्वार से भाजपा सांसद जॉन बारला ने कहा कि प्रशासन ने आज सुबह उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र में आदिवासियों को राहत सामग्री वितरित करने से रोक दिया.

तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी (Photo Credits: PTI)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में बीजेपी (Bhartiya Janta Party) ने रविवार को राज्य की तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) सरकार पर पार्टी कार्यकर्ताओं को राहत सामग्री वितरित करने से रोकने का आरोप लगाया. अलीपुरद्वार (Alipurduar) से बीजेपी सांसद जॉन बारला (John Barla) ने कहा कि प्रशासन ने आज सुबह उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र में आदिवासियों को राहत सामग्री वितरित करने से रोक दिया.

बारला ने पत्रकारों से कहा, ''मुझे खबर मिली थी कि मेरे संसदीय क्षेत्र में कुछ लोगों को राहत सामग्री नहीं मिल रही. लिहाजा मैंने खुद ही सामग्री वितरित करने का फैसला लिया. लेकिन पुलिस और प्रशासन ने मुझे जरूरी सामान बांटने से रोक दिया. यह स्वीकार्य नहीं है.'' उन्होंने कहा कि भले ही राज्य का प्रशासन उन्हें अनुमति न दे, फिर भी पार्टी राहत कार्य करती रहेगी. यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: कमलनाथ का शिवराज सरकार पर हमला, कहा- राज्य की जनता को बेवकूफ बना रही है बीजेपी, न ही कोई स्वास्थ्य मंत्री ना गृह मंत्री

बीजेपी ने कहा कि ऐसी घटनाएं उत्तर 24 परगना और झारग्राम जिले में भी सामने आई हैं. झारग्राम से बीजेपी सांसद कुनार हेम्ब्रम ने भी जिला प्रशासन पर ऐसे ही आरोप लगाए हैं. वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि बीजेपी को संकट के दौरान सस्ती राजनीति नहीं करनी चाहिए.

Share Now

\