अगरतला, एक जुलाई त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा है कि भाजपा काम के प्रति ईमानदारी, सत्यनिष्ठता और दृढ़ निश्चिय को स्वीकार करती है।
सिपाहीजाला जिले के नेलचार में पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि वह अपने प्रदर्शन की वजह से राज्यसभा के सदस्य बने।
उन्होंने कहा, “ मैंने त्रिपुरा में बूथ प्रबंधन और सदस्यता के प्रभारी के रूप में पार्टी सदस्यों की संख्या दोगुनी कर दी थी।”
साहा ने कहा, “ अगर आप समर्पित भाव से पार्टी के लिए काम करते हैं तो आपको निश्चित रूप से सबकुछ मिलेगा।”
69 वर्षीय दंत चिकित्सक फिलहाल राज्यसभा के सदस्य हैं और वह प्रदेश भाजपा प्रमुख हैं। वह हाल में हुए उपचुनाव में विधायक चुने गए हैं। हालांकि उन्होंने अभी विधायक पद की शपथ नहीं ली है। इससे पहले वह त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन (टीसीए) के प्रमुख रह चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने इतने सारे पद संभाले हैं कि उनका नाम 'रिकॉर्ड बुक' में शामिल किया जाना चाहिए।
साहा ने बिप्लब कुमार देव के इस्तीफे के बाद 14 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY