Rajasthan Panchayat Election Results 2020: राजस्थान के 21 जिलों में 4371 पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव में भाजपा (BJP) के 1360 उम्मीदवार जीत गए हैं जबकि कांग्रेस (Congress) के 1247 उम्मीदवारों को जीत मिली है. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार निर्दलीय 335 व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी आरएलपी 54 जगह विजयी रही है. मतगणना अभी चल रही है. इसी तरह जिला परिषद सदस्यों के चुनाव में कांग्रेस दस व भाजपा छह सीटों पर जीती है.कुल 636 जिला परिषद सदस्यों के लिए चुनाव हुए हैं जिनके मतों की गिनती मंगलवार को हो रही है.
प्रवक्ता ने बताया कि जिला मुख्यालयों पर यह मतगणना सुबह नौ बजे शुरू हुई. सभी परिणाम शाम तक आने की उम्मीद है. इस गणना से 636 जिला परिषद सदस्यों के लिए 1778 उम्मीदवारों व 4371 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 12663 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. यह भी पढ़े | Bharat Bandh: भूपेश बघेल का कृषि बिल को लेकर केंद्र पर निशाना, कहा-ये तीनों कानून पूंजीपतियों के लाभ के लिए बनाए गए हैं, यह 62 करोड़ से अधिक किसानों के खिलाफ.
उल्लेखनीय है कि जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के लिए चार चरणों में 23 नवंबर, 27 नवंबर, एक दिसंबर और पांच दिसंबर को मतदान हुआ था, उन्होंने बताया कि इसी तरह प्रधान या प्रमुख का चुनाव 10 दिसंबर और उप प्रधान या उप प्रमुख के लिये 11 दिसंबर को चुनाव होगा,
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)