देश की खबरें | बीजद ने बांग्लादेशी नेता के क्षेत्रीय दावों को लेकर ओडिशा सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए

भुवनेश्वर, 11 दिसंबर विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) ने एक बांग्लादेशी नेता की ‘‘पश्चिम बंगाल, बिहार और ओडिशा पर बांग्लादेश के वैध क्षेत्रीय दावे’’ संबंधी टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओडिशा सरकार की चुप्पी की बुधवार को आलोचना की।

यह मुद्दा ओडिशा विधानसभा में बीजद सदस्य गणेश्वर बेहरा ने उठाया।

बेहरा ने कहा, ‘‘एक बांग्लादेशी नेता ने कहा है कि ओडिशा, बंगाल और बिहार पर बांग्लादेश का वैध दावा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी लेकिन मुझे आश्चर्य है कि ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी चुप हैं।’’

बेहरा ने माझी से इस संबंध में बयान देने की मांग करते हुए कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि ओडिशा के मुख्यमंत्री को इस घटनाक्रम की जानकारी है या नहीं। अगर उन्हें इसकी जानकारी है और फिर भी वह चुप हैं तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है।’’

बीजद नेता ने कहा, ‘‘क्या राज्य के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी पर चुप रहना ओडिशा की अस्मिता है।’’

बनर्जी ने एक कड़ा बयान देते हुए बांग्लादेशी नेता के दावे को ‘‘बेतुका’’ बताया था।

बनर्जी ने सोमवार को कहा था, ‘‘जब आप हमारी जमीन पर कब्जा करने आएंगे, तो यह मत सोचिए कि हम बैठकर लॉलीपॉप खाते रहेंगे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)