ताजा खबरें | बीजद सांसद ने स्वतंत्रता सेनानियों, परिजन को सीजीएचएस सुविधा देने की मांग लोकसभा में उठाई

नयी दिल्ली, 15 मार्च बीजू जनता दल के वरिष्ठ नेता भर्तृहरि महताब ने सोमवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि देश की आजादी की लड़ाई में भाग लेने वालों में से जीवित लोगों तथा अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के निकट परिजन को केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) की सुविधा दी जाए।

लोकसभा सदस्य महताब ने सदन में शून्यकाल के दौरान यह मांग उठाई।

उन्होंने कहा कि आजादी के समय देश की आबादी 35 करोड़ थी। उस वक्त के आंकड़े के मुताबिक, 10 लाख लोग जेल गए थे।

बीजद सांसद ने सरकार से आग्रह किया, ‘‘यह सुनिश्चित किया जाए कि मौजूदा समय में उस समय के जीवित सभी स्वतंत्रता सेनानियों को सीजीएचएस की सुविधा दी जाए। स्वतंत्रता सेनानियों के अविवाहित बच्चों और विधवाओं को भी सीजीएचएस सुविधाएं दी जाएं।’’

भाजपा के किरीट सोलंकी ने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून पारित होने के बाद पाकिस्तान और कुछ अन्य देशों से आए प्रताड़ित लोगों को बहुत संतुष्टि मिली है। सरकार से मांग है कि इनका पुनर्वास किया जाए। कई लोगों के पास मेडिकल की डिग्री है, लेकिन वे यहां मान्य नहीं हैं। इसमें इन्हें कुछ राहत दी जाए ताकि वे प्रैक्टिस कर सकें।

कांग्रेस के शशि थरूर और जसबीर गिल, भाजपा के राजेंद्र अग्रवाल एवं जसकौर मीणा, जदयू के आलोक कुमार सुमन एवं महाबली सिंह, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल तथा कई अन्य सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों एवं जनहित के मुद्दे शून्यकाल उठाए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)