जरुरी जानकारी | बिड़ला कॉरपोरेशन का शुद्ध लाभ 56 प्रतिशत कम होकर 62 करोड़ रुपये रहा

नयी दिल्ली, छह अगस्त एम पी बिड़ला समूह की कंपनी बिड़ला कॉरपोरेशन लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 56.24 प्रतिशत घटकर 61.92 करोड़ रुपये हो गया।

बीती तिमाही में बिजली, ईंधन एवं मालढुलाई की लागत बढ़ने से उसके शुद्ध लाभ पर असर पड़ा है।

कंपनी ने बीएसई को दी गई एक सूचना में कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 141.51 करोड़ रुपये रहा था।

हालांकि कंपनी का परिचालन राजस्व 26 प्रतिशत बढ़कर 2,203.76 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1,749.11 करोड़ रुपये रहा था।

बिड़ला कॉरपोरेशन का आलोच्य तिमाही में कुल खर्च 2,129.27 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की समान अवधि के 1,567.83 करोड़ रुपये की तुलना में 35.81 प्रतिशत अधिक है।

सीमेंट कारोबार से राजस्व 2,100.29 करोड़ रुपये रहा जबकि जूट कारोबार से उसे 103.19 करोड़ रुपये का राजस्व मिला।

प्रेम

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)