देश की खबरें | जींद में डबल डेकर बस की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत
Corona

जींद, 24 मई हरियाणा के जींद जिले में डबल डेकर बस ने सोमवार सुबह एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश नंबर की निजी बस ने पानीपत रोड पर एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी दी। इस टक्कर में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान गांव दरियापुर निवासी ओमप्रकाश (45) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद बस का चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस ने बस में बैठे लोगों को बाहर निकाला तथा बस को अपने कब्जे में लिया।

भाष सं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)