पूर्णिया, 29 अप्रैल: बिहार में पूर्णिया जिले के रहने वाले एक युवक को फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया गया. हालांकि उसने दावा किया कि उसका सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया गया था. यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: संभल में महिला की खंभे से बांधकर पिटाई, 10 आरोपी गिरफ्तार
पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद के अनुसार, शकील अहमद (19) को शहर के कालीगंज इलाके में उसके आवास से गिरफ्तार किया गया. इस फेसबुक पोस्ट में कथित रूप से कहा गया था कि "भारत बनेगा पाकिस्तान.“
शकील ने कहा कि उसे फेसबुक पोस्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं है क्योंकि उसका फेसबुक पेज 24 घंटे पहले "हैक" कर लिया गया था. हालांकि, स्थानीय पुलिस को जानकारी मिली है कि शकील ने अतीत में भी आपत्तिजनक पोस्ट किए थे और यह जांच की जा रही है कि क्या वह ऐसा "कुछ अन्य लोगों के इशारे पर" कर रहा था. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आगे की जांच जारी है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)