देश की खबरें | बिहार: शादी में जा रहे तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत

सासाराम, 22 अप्रैल बिहार के रोहतास जिले में तेज रफ्तार एक कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा सोमवार देर रात रामनगर मंदिर के पास हुआ। हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग मोटरसाइकिल से एक शादी समारोह में जा रहे थे।

नोखा के थाना प्रभारी (एसएचओ) दिनेश मालाकार ने बताया, "उनकी मोटरसाइकिल को विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और कार चालक मौके से फरार हो गया।"

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मंतोष कुमार (20), भुअर कुमार (18) और सज्जन कुमार (22) के रूप में हुई है। सभी मुजानु गांव के निवासी थे।

पुलिस ने कार जब्त कर ली है और संदेह है कि यह किसी सरकारी अधिकारी की है।

एसएचओ ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)