Bihar: बिहार के एक बोरवेल में गिरे बच्चे को सुरक्षित निकाला गया,करीब आठ घंटे की मशक्कत के बाद मिली सफलता
हिन्दी. नालंदा जिले के नगर पंचायत क्षेत्र में रविवार की सुबह खेलने के क्रम में बोरवेल में गिरे चार साल के बच्चे को लगभग आठ घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी
बिहारशरीफ (बिहार), 23 जुलाई: नालंदा जिले के नगर पंचायत क्षेत्र में रविवार की सुबह खेलने के क्रम में बोरवेल में गिरे चार साल के बच्चे को लगभग आठ घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया है एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया की जिला प्रशासन और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के प्रयास से बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया गया उन्होंने बताया कि एहतियातन बच्चे को जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है. यह भी पढ़े: MP: 30 फीट गहरे बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्ची, जानें कैसे बचाई गई मासूम की जिदंगी
अधिकारी ने बताया कि नालंदा थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 17 निवासी डोमन मांझी का चार वर्षीय बेटा शिवम कुमार खेलने के दौरान बोरवेल में गिर गया था उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बोरवेल में करीब 50 फुट की गहराई में फंसे बच्चे को निकालने के लिए बचाव अभियान शुरू किया उन्होंने बताया कि बोरवेल में बच्चे को पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही थी और प्रदेश की राजधानी पटना से एनडीआरएफ एवं राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम को भी बुलाया गया था.
उन्होंने बताया कि लगातार आठ घंटे तक चलाए गए बचाव अभियान के बाद बच्चे को सकुशल जिंदा बोरवेल से बाहर निकाला गया अधिकारी ने बताया कि मेडिकल टीम ने बाहर निकलते ही बच्चे की जांच की और उसे स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)