देश की खबरें | बिहारः नीतीश ने नवादा में मकानों को जलाए जाने की घटना की निंदा की

नवादा/पटना, 19 सितंबर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा जिले में 34 घरों में आग लगाए जाने की घटना की निंदा करते हुए बृहस्पतिवार को अपर पुलिस महानिदेशक को स्वयं घटनास्थल का दौरा करने और जांच की निगरानी करने का निर्देश दिया।

जिन घरों में आग लगाई गयी उनमें अधिकांश घर अनुसूचित जाति व अनुसूचिक जनजाति (एससी-एसटी) समुदाय के थे।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सभी आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने का निर्देश भी दिया है।

नवादा के मांझी टोला में 34 मकानों में आग लगाने की घटना के एक दिन बाद पुलिस ने अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया है।

मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को सभी जिलाधिकारियों (डीएम) एवं पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि जो लोग कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करते हैं, उन्हें पकड़कर दंडित किया जाना चाहिए।

सीएमओ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने राज्य भर के सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि राज्य में कानून-व्यवस्था बरकरार रहे।

अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने डीएम और एसपी को अपने-अपने जिलों की सभी जेलों की तलाशी लेने का निर्देश दिया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वहां कोई गैरकानूनी गतिविधि न हो।

प्रारंभिक जांच से संकेत मिला है कि बुधवार शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मांझी टोला में भूमि विवाद के कारण हिंसा भड़की।

बिहार पुलिस मुख्यालय और नवादा जिला अधीक्षक कार्यालय द्वारा बृहस्पतिवार को जारी बयान के अनुसार, 18 सितंबर की शाम करीब सवा सात बजे सूचना प्राप्त हुई कि नवादा सदर प्रखंड के मुफस्सिल थानान्तर्गत देदौर गांव के कृष्णा नगर नदी पर स्थित झोपड़ियों में असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दी गयी है।

बयान के अनुसार, त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी अग्निशमन दस्ता दल के साथ अविलम्ब घटना स्थल पर पहुंचे।

अग्निशामन दस्ता द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया गया। घटना स्थल पर कोई व्यक्ति एवं मवेशी जख्मी नहीं पाया गया।

घटना स्थल पर उपस्थित एक स्थानीय व्यक्ति व्यास मुनी ने बताया कि जिन झोपडियों में आग लगायी है उससे संबंधित जमीन पर वर्ष 1995 से नवादा व्यवहार न्यायालय में मुकदमा लंबित है।

बयान के अनुसार, उपद्रवी तत्वों के गिरफ्तारी के लिए एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया जिसके द्वारा विभिन्न स्थलों पर छापामारी कर मुख्य अभियुक्त नन्दू पासवान सहित कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया। अन्य दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। बयान में बताया गया कि आगजनी में 21 झोपड़ी पूर्णतः एवं 13 झोपड़ी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई हैं।

नवादा के जिलाधिकारी (डीएम) आशुतोष कुमार वर्मा ने इस घटना के बारे में ‘‘पीटीआई-’’ से कहा कि मौके पर मौजूद वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट सौपेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)