पटना, 10 जनवरी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना जांच में संक्रमित पाये गये हैं और वह अपने घर में पृथक-वास में चले गये है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी ।
बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि नीतीश कोरोना जांच में संक्रमित पाये गये हैं और चिकित्सकों की सलाह पर वह गृह पृथक-वास में हैं ।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने सभी से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है।
गौरतलब है कि पिछले सोमवार को ‘‘जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम’’ के कई उपस्थित लोग जांच में संक्रमित पाये गये थे ।
इस कार्यक्रम के एक दिन बाद कैबिनेट की बैठक से ठीक पहले प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री समेत कई मंत्री संक्रमित पाये गये थे । इसके बाद मुख्यमंत्री ने राज्यव्यापी समाज सुधार अभियान सहित अपने कई कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया था ।
पिछले एक सप्ताह में पटना के एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर तैनात कई कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)