मुजफ्फरपुर (बिहार), 16 अप्रैल : बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) की बोचहां सीट पर हुए उपचुनाव में पड़े मतों की गिनती शनिवार सुबह शुरू हो गई. शुरुआती दौर की मतगणना में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी अमर कुमार पासवान अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की बेबी कुमारी से 11,620 मतों से आगे चल रहे हैं. निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आठ दौर की मतगणना पूरी होने के बाद पासवान को कुल 26,623 मत मिले हैं, जबकि कुमारी के पक्ष में 15,003 वोट पड़े हैं. वहीं, विकासशील इंसान पार्टी की गीता कुमारी तीसरे स्थान पर हैं, जिन्हें 13,512 मत हासिल हुए हैं.
अधिकारी ने बताया कि मुफ्फरपुर जिले में आने वाली बोचहां सीट पर मतगणना की प्रक्रिया सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई थी. यह भी पढ़ें : :PM मोदी ने गुजरात के मोरबी में हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया, कहा- चार जगहों पर स्थापित हो रही ऐसी मूर्तियां
2020 में पासवान ने बॉलीवुड में सेट डिजाइनिंग के बाद राजनीति में आए मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के टिकट पर बोचहां से चुनाव जीता था. इस सीट पर कुल 2,90,544 मतदाता हैं, जिनमें से 59.20 प्रतिशत ने 12 अप्रैल को हुए उपचुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.