Bihar by-Election भाजपा ने अनंत सिंह पर मोकामा उपचुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बाहुबली से नेता बने अनंत सिंह पर राज्य की मोकामा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को प्रभावित करने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को गोपालगंज से राजद प्रत्याशी की उम्मीदवारी रद्द करने की भी मांग की.

bjp

पटना, 26 अक्टूबर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बाहुबली से नेता बने अनंत सिंह पर राज्य की मोकामा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को प्रभावित करने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को गोपालगंज से राजद प्रत्याशी की उम्मीदवारी रद्द करने की भी मांग की.

भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और आरोप लगाया कि सिंह बेउर जेल के भीतर से मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने संदेह जताया कि हाल ही में बेउर जेल परिसर में प्रवेश करते समय दो कैदियों से मोबाइल फोन और सिम कार्ड की बरामदगी हुई थी जो सिंह के लिए जेल के भीतर ले जाये जा रहे थे. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख ‘इन्फैंट्री दिवस’ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे

भाजपा नेताओं ने सिंह को तुरंत किसी अन्य जेल में स्थानांतरित किये जाने की भी मांग की. भाजपा नेताओं ने गोपालगंज सीट से राजद प्रत्याशी मोहन प्रकाश गुप्ता की उम्मीदवारी रद्द करने की भी मांग की. भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि गुप्ता ने नामांकन पत्र दाखिल करते समय अपने हलफनामे में झारखंड के गिरिडीह में दर्ज एक मामले से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी छिपायी.

Share Now

\