28 नवंबर की बड़ी खबरें और अपडेट्स
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

भारत और दुनिया की सारी बड़ी खबरें एक साथ, एक जगह पढ़ने के लिए आप सही जगह पर हैं. इस पेज को हम लगातार अपडेट कर रहे हैं, ताकि ताजा अपडेट लाइव आप तक ला सकें.- रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगले हफ्ते भारत आएंगे

- नेशनल गार्डों पर हुए हमले के बाद अमेरिका सख्त

- हांगकांग की आग में 90 से अधिक मौतें, तलाशी अभियान जारी

- इंडोनेशिया के सुमात्रा में बाढ़ से अब तक 84 लोगों की मौत

हांगकांग की आग में 90 से अधिक मौतें, तलाशी अभियान जारी

हांगकांग के एक रिहाइशी परिसर में लगी भीषण आग के बुझने के बाद अब तलाशी अभियान अपने आखिरी चरण में है. इस आग में 90 से अधिक लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है. दमकल विभाग के कर्मचारी उन अपार्टमेंटों को प्राथमिकता दे रहे हैं, जहां से उन्हें आग लगने के दौरान मदद के लिए कॉल किया गया था, लेकिन वे वहां नहीं पहुंच सके थे. अभी भी कम से कम 200 लोग लापता बताए जा रहे हैं.

न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, यह आग बुधवार दोपहर को ताई पो जिले में स्थित वांग फुक कोर्ट परिसर की एक 32 मंजिला इमारत से शुरू हुई थी. धीरे-धीरे यह आग परिसर की आठ में से सात इमारतों तक फैल गई. इमारतों के रिनोवेशन के लिए लगाए गए बांस के अस्थाई ढांचे और ढंकने के लिए लगाई गई जाली ने आग को बढ़ाने का काम किया.

दमकल विभाग के एक हजार से अधिक कर्मचारियों की टीम ने करीब 24 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अब करीब दो दिन बाद भी जली हुई इमारतों में से बीच-बीच में धुआं निकलता रहा है. इमारतों में चल रहा तलाशी और बचाव अभियान शुक्रवार शाम तक खत्म होने की उम्मीद है.

अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि आग लगने के दौरान इमारतों के अंदर कितने लोग रहे होंगे. वैसे इस परिसर में करीब दो हजार अपार्टमेंट हैं और उनमें करीब 4,800 लोग रहते थे. हांगकांग के नेता जॉन ली ने गुरुवार सुबह बताया था कि अधिकारी करीब 280 लोगों से संपर्क नहीं साध सके हैं. उन्होंने कहा कि बचाव अभियान पूरा होने तक लापता लोगों का ताजा आंकड़ा नहीं बताया जा सकता.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगले हफ्ते भारत आएंगे

रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने शुक्रवार को पुतिन के भारत दौरे की जानकारी दी है. दिसंबर महीने में 4 और 5 तारीख को पुतिन भारत में रहेंगे. उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमंत्रित किया है. क्रेमलिन से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों नेता कारोबारी समझौतों पर दस्तखत करेंगे. इसके साथ ही भारत और रूस के संबंधों से जुड़े "सभी आयामों पर चर्चा" करेंगे. इसके साथ ही क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी इन नेताओं की बातचीत होगी.

ये दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब रूसी तेल खरीदने की वजह से भारत और पश्चिमी देशों के संबंध में थोड़ा तनाव है. फरवरी, 2022 में यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद भारत ने बड़ी मात्रा में कम कीमतों पर रूसी तेल की खरीदारी शुरू की. अगस्त में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारत से आयात किए जाने वाले ज्यादातर सामनों पर 50 फीसदी का शुल्क लगा दिया. ट्रंप का आरोप है कि तेल बेच कर मिले पैसों को रूस युद्ध में खर्च कर रहा है.

इंडोनेशिया के सुमात्रा में बाढ़ से अब तक 84 लोगों की मौत

इंडोनेशिया के सुमात्रा में आई बाढ़ में मरने वालों की संख्या 84 तक पहुंच गई है. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि अब भी दर्जनों लोग लापता हैं. इंडोनेशिया अपने पड़ोसी देशों मलेशिया और थाईलैंड के साथ भारी बरसात झेल रहा है. इस पूरे इलाके में पिछले दिनों दर्जनों लोगों की मौत हुई है.

उत्तरी सुमात्रा में स्थानीय पुलिस अधिकारी फेरी वालिनतुकान ने बताया, "मरने वालों की संख्या 62 पहुंच गई है जबकि 95 लोग घायल हैं जिनमें कुछ गंभीर स्थिति में हैं तो कुछ को छोटी मोटी चोटें आई हैं. कम से कम 65 लोगों की अब भी तलाश की जा रही है."

पास के पश्चिमी सुमात्रा में स्थानीय आपदा राहत एजेंसी के मुताबिक, कम से कम 22 लोगों की मौत हुई है और 12 लोग लापता हैं. लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने और राहत देने के काम पर प्रशासन ध्यान दे रहा है. उत्तरी सुमात्रा के कुछ इलाकों में तो संचार अब भी ठप्प है. बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित सिबोल्गा में ही 30 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. भारी बरसात के कारण आचेह में भी बाढ़ आ गई है.

इस इलाके में बरसात का मौसम अमूमन जून से सितंबर के बीच होता है. इसमें भारी बरसात, भूस्खलन, अचानक बाढ़, और पानी में पैदा होने वाली महामारियां होती हैं. हाल के दिनों में उष्णकटिबंधीय तूफान ने बारिश को ज्यादा तीव्र कर दिया है.

बमबारी के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने पहली बार गेर्निका जाएंगे जर्मन राष्ट्रपति

जर्मन राष्ट्रपति फ्रांक वाल्टर श्टाइनमायर शुक्रवार को गेर्निका जाएंगे. वह पहले जर्मन राष्ट्रप्रमुख हैं जो गेर्निका जा रहे हैं. स्पेन के गृहयुद्ध के दौरान यहां नाजी सेना ने हवाई जहाज से बमबारी कर सैकड़ों आम लोगों की जान ले ली थी. आधुनिक दौर में आम नागरिकों पर सबसे शुरुआती बमबारी की घटनाओं में यह भी शामिल है.

स्पेन के राजा फेलिपे सिक्स और बास्क के क्षेत्रीय प्रमुख इमानोल प्राडेलेस के साथ जर्मन राष्ट्रपति उस घटना के पीड़ितों की कब्र पर फूल चढ़ा कर श्रद्धांजलि देंगे. बमबारी में मारे गए सैकड़ों लोगों के स्मारक के तौर पर 1973 में इस जगह पर एक मकबरा बनाया गया.

मैड्रिड में स्पेन के राजा और महारानी लेतिसिया के दिए रात्रिभोज के दौरान श्टाइनमायर ने कहा कि जर्मन लोगों पर "गेर्निका की गलती का भारी बोझ" है. उन्होंने बमबारी को, "शांति, आजादी और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए खड़े होने की" चेतावनी कहा.

एक नेशनल गार्ड की मौत के बाद और सख्त हुआ अमेरिका

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि उनका प्रशासन तीसरी दुनिया के सभी देशों से होने वाले प्रवासन को स्थायी रूप से रोकने के लिए काम करेगा, ताकि अमेरिकी व्यवस्था पूरी तरह से बहाल हो सके. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, ट्रंप ने किसी भी देश का नाम नहीं लिया और ना यह बताया कि तीसरी दुनिया के देशों से उनका क्या मतलब है.

वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू के मुताबिक, मौजूदा समय में थर्ड वर्ल्ड कंट्रीज या तीसरी दुनिया के देश उन्हें कहा जाता है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं या पिछड़े हुए हैं. इनमें ज्यादातर अफ्रीका और एशिया महाद्वीप के देश हैं. हालांकि, संयुक्त राष्ट्र जैसे संगठन इस टर्म को मान्यता नहीं देते हैं और इसका प्रयोग आपत्तिजनक भी माना जाता है.

वॉशिंगटन में नेशनल गार्डों पर हुए हमले में घायल हुई महिला सैनिक की मौत के बाद ट्रंप ने बेहद सख्त रुख अपनाया है. इस घटना में संदिग्ध हमलावर एक अफगान नागरिक है. इसके चलते, ट्रंप ने 19 देशों के प्रवासियों के ग्रीन कार्डों की पूर्ण समीक्षा करने का भी आदेश दिया है. अफगान नागरिकों के लिए चलाया जाने वाला विशेष वीजा कार्यक्रम भी इस जांच के दायरे में आएगा.

दुबई हादसे का तेजस के भविष्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा: एचएएल

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड एचएएल के प्रबंध निदेशक डीके सुनील ने शुक्रवार को कहा कि तेजस लड़ाकू विमान “पूरी तरह से सुरक्षित” है. उन्होंने कहा कि दुबई एयर शो के दौरान हुआ हादसा “दुर्भाग्यपूर्ण घटना” है, जिसका एयरक्राफ्ट के भविष्य में इस्तेमाल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन्होंने यह भी दावा किया कि तेजस का सेफ्टी रिकॉर्ड दुनिया में सबसे अच्छा है.

शुक्रवार, 21 नवंबर को दुबई एयरशो में करतब दिखाने के दौरान भारत का एक तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर नमांश सयाल की मृत्यु हो गई थी. यह दुर्घटना ऐसे समय में हुई, जब भारत तेजस को विदेशों में निर्यात करने लायक लड़ाकू विमान के रूप में स्थापित करने की कोशिश में लगा है.

तेजस कार्यक्रम की शुरुआत 1980 के दशक में हुई थी, लेकिन इसके विकास में लंबा समय लगा.

फिलहाल, एचएएल को तेजस के उन्नत एमके-1ए संस्करण के 180 विमानों का घरेलू ऑर्डर मिला है, लेकिन जीई एयरोस्पेस की इंजन सप्लाई चेन समस्याओं के कारण अभी तक डिलीवरी शुरू नहीं हो पायी है.

यह भी पढ़ें- मिग-21 हुआ रिटायर, तारीफ के साथ बदनामी भी मिली