भारत और दुनिया की सारी बड़ी खबरें एक साथ, एक जगह पढ़ने के लिए आप सही जगह पर हैं. इस पेज को हम लगातार अपडेट कर रहे हैं, ताकि ताजा अपडेट लाइव आप तक ला सकें.- व्हाइट हाउस में ट्रंप और सऊदी क्राउन प्रिंस की कैसी रही मुलाकात
-
अमेरिकी कांग्रेस ने एपस्टीन फाइल्स जारी करने वाले विधेयक को दी मंजूरी
अमेरिकी कांग्रेस ने मंगलवार को एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए न्याय विभाग को वित्तीय कारोबारी और यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी सभी दस्तावेज सार्वजनिक करने के लिए बाध्य करने वाला विधेयक पारित कर दिया. प्रतिनिधि सभा में यह प्रस्ताव लगभग सर्वसम्मति से पारित हुआ, जबकि सीनेट ने भी बिना बहस के इसे मंजूरी दे दी. अब यह बिल राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा, जिन्होंने हाल ही में इसे समर्थन देने का एलान किया है.
वर्जीनिया जुफ्रे ने की आत्महत्या, किया था सबसे चर्चित सेक्स ट्रैफिकिंग नेटवर्क का खुलासा
इस विधेयक का महीनों तक विरोध करने वाले ट्रंप ने पिछले वीकेंड में अचानक यू-टर्न लिया और रिपब्लिकन सांसदों से इसके पक्ष में वोट करने की अपील की. आलोचकों का आरोप है कि ट्रंप पहले इसलिए विरोध कर रहे थे ताकि दस्तावेजों में उनका नाम आने की संभावना को दबाया जा सके. हाल ही में हाउस ओवरसाइट कमेटी ने एपस्टीन की संपत्ति से मिले हजारों ईमेल सार्वजनिक किए थे, जिनमें एक ईमेल में एप्स्टीन ने लिखा था कि ट्रंप "लड़कियों के बारे में जानते थे." व्हाइट हाउस ने इन लीक को राजनीतिक साजिश करार दिया है.
जेफ्री एपस्टीन सालों तक नाबालिग लड़कियों के शोषण में शामिल रहा. 2019 में 66 साल की उम्र में उसकी मौत न्यूयॉर्क की एक जेल में हुई थी.
व्हाइट हाउस में ट्रंप और सऊदी क्राउन प्रिंस की कैसी रही मुलाकात
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का गर्मजोशी से स्वागत किया. बैठक में दोनों नेताओं ने सैन्य सहयोग, आर्थिक निवेश और क्षेत्रीय स्थिरता पर चर्चा की. ट्रंप ने सऊदी अरब को एफ-35 लड़ाकू विमान बेचने की मंजूरी की घोषणा की और कहा कि इस्राएल की सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखा जाएगा. प्रिंस सलमान ने दो-राष्ट्र समाधान के स्पष्ट रास्ते के बिना अब्राहम समझौते में शामिल होने से इनकार किया.
बैठक के दौरान पत्रकारों ने 2018 में पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या पर सवाल उठाए, लेकिन ट्रंप ने इस मुद्दे को टालते हुए प्रिंस सलमान की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि "चीजें होती हैं" और क्राउन प्रिंस को दोषी नहीं ठहराया जा सकता. प्रिंस सलमान ने इसे "सऊदी अरब के लिए" बताते हुए कहा कि सऊदी अरब ने जांच के आदेश दिए हैं. ट्रंप ने मानवाधिकारों में सुधार का भी जिक्र किया, हालांकि उन्होंने कोई ठोस उदाहरण नहीं दिया.
शाम को आयोजित डिनर में टेक जगत के दिग्गज जैसे ईलॉन मस्क और एनविडिया के सीईओ जेनसन हुआंग शामिल हुए. प्रिंस सलमान ने अमेरिका में निवेश बढ़ाकर एक ट्रिलियन डॉलर करने का वादा किया, जिसमें एआई और रक्षा क्षेत्र में बड़े सौदे शामिल होने की संभावना है.













QuickLY