नयी दिल्ली, 17 मई कर्ज के बोझ तले दबी फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) के कर्जदाताओं को कर्ज समाधान योजना के तहत 15 मई तक संभावित खरीदारों से छह बोलियां मिली हैं।
एफआरएल के लिए कर्ज समाधान योजना पेश करने की अंतिम तारीख 15 मई तय की गई थी। इसके लिए 48 कंपनियों को चुना गया था लेकिन समयसीमा खत्म होने तक सिर्फ छह प्रस्ताव ही जमा किए गए।
फ्यूचर रिटेल ने शेयर बाजार को संभावित खरीदारों से मिली बोलियों की जानकारी दी है। हालांकि उसने कर्ज समाधान योजना पेश करने वाले संभावित खरीदारों के नामों का खुलासा नहीं किया है।
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, रिलायंस रिटेल, जिंदल पावर लिमिटेड और अडाणी समूह जैसे बड़े कारोबारी घरानों ने बोली लगाने के लिए दावेदारी नहीं पेश की थी। इस वजह से ये बड़ी कंपनियां 48 संभावितों में भी शामिल नहीं थीं।
फ्यूचर रिटेल पर करीब 30,000 करोड़ रुपये का कर्ज बोझ है। कर्ज चुकाने में नाकाम रहने पर कर्जदाताओं ने उसके खिलाफ कर्ज समाधान प्रक्रिया शुरू की है। इसी सिलसिले में ये बोलियां आमंत्रित की गई थीं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)