अमेरिका: जो बाइडन ने वित्त मंत्री के रूप में फेडरल रिजर्व की पूर्व अध्यक्ष जैनेट येलेन का किया चयन

येलेन वित्त जगत की एक प्रतिष्ठित शख्सियत हैं. वित्त विभाग की कमान संभालने वाली वह प्रथम महिला होंगी. डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति बने जो बाइडन ने वित्त मंत्री के रूप में फेडरल रिजर्व की पूर्व अध्यक्ष जैनेट येलेन को चुना. येलेन वित्त जगत की एक प्रतिष्ठित शख्सियत हैं. वित्त विभाग की कमान संभालने वाली वह प्रथम महिला होंगी.

पूर्व अध्यक्ष जैनेट येलेन (Photo Credits: Twitter)

अमेरिका, 24 नवंबर: येलेन वित्त जगत की एक प्रतिष्ठित शख्सियत हैं. वित्त विभाग की कमान संभालने वाली वह प्रथम महिला होंगी. डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति बने जो बाइडन (Joe Biden) ने वित्त मंत्री के रूप में फेडरल रिजर्व की पूर्व अध्यक्ष जैनेट येलेन (Janet Yellen) को चुना. येलेन वित्त जगत की एक प्रतिष्ठित शख्सियत हैं. वित्त विभाग की कमान संभालने वाली वह प्रथम महिला होंगी.

बाइडन की योजना से परिचित एक व्यक्ति ने येलेन के नामांकन की पुष्टि की है. इससे पहले भी परिपाटी को तोड़ते हुए येलेन फेडरल रिजर्व की पहली महिला अध्यक्ष बनी थीं. उन्होंने अमेरिका के सबसे बड़े बैंक की कमान 2014 से 2018 तक संभाली थी.

यह भी पढ़ें: अमेरिका में कोरोना महामारी के कारण हालात खराब, जो बाइडन ने लोगों से की मास्क पहनने की अपील

बाद में वह बाइडन के प्रचार अभियान की सलाहकार बनीं. येलेन बाइडन की अहम सलाहकार तथा उनके आर्थिक एजेंडे की प्रवक्ता भी होंगी. पदभार संभालने के बाद उन्हें महामारी के कारण कमजोर पड़ी अर्थव्यवस्था की चुनौती का सामना भी करना पड़ेगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\