प्रतापगढ़ (उप्र), 19 जून प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर उदयपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के निकट सोमवार दोपहर ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गयी, जबकि चार वर्षीय बच्चा घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) रोहित मिश्रा ने बताया कि जिला रायबरेली के थाना जगतपुर क्षेत्र के मलपुर बरेठा गांव निवासी दिनेश पटेल (60) अपने पुत्र सुनील पटेल (35) के साथ बाइक से अपने पौत्र श्रेयांश (चार) को लेकर इलाज के लिए अमेठी जा रहा थे।
उन्होंने कहा कि उदयपुर थाना क्षेत्र के आहर बीहर गांव के निकट बाइक को सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
एएसपी ने बताया कि तीनों को उपचार के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) सांगीपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने पिता-पुत्र को मृत घोषित कर दिया।
श्रेयांश का उपचार चल रहा है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)