Bhojpuri Singer Rape Minor: नाबालिग से बलात्कार करने के आरोप में भोजपुरी गायक बाबुल बिहारी गिरफ्तार

नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बलात्कार करने और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट करने के आरोप में एक भोजपुरी गायक को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

गुरुग्राम, आठ जून नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बलात्कार करने और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट करने के आरोप में एक भोजपुरी गायक को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान बिहार के रहने वाले अभिषेक (21) के रूप में हुई है, जिसे भोजपुरी गायक बाबुल बिहारी के नाम से भी जाना जाता है. यह भी पढ़ें: आगरा में अश्लील पोस्टर लगाते सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल, कार्रवाई न होने पर महिला ने दी आत्महत्या की चेतावनी

उन्होंने बताया कि आरोपी दो साल पहले यहां के राजीव नगर इलाके में रहने के दौरान 13 साल की लड़की को बहलाता-फुसलाता था. उससे दोस्ती करने के बाद वह उसे एक होटल के कमरे में ले गया, जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी तस्वीरें खींच लीं. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद नाबालिग ने आरोपी से दूरी बना ली और उसके बारे में किसी को नहीं बताया.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने कुछ दिन पहले नाबालिग की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थीं। उन तस्वीरों को देखने के बाद पीड़िता के परिवार ने लड़की से पूछताछ की, जिसने उन्हें आपबीती सुनाई.

पीड़िता के परिजन बुधवार को उसे लेकर पुलिस थाने पहुंचे.

उन्होंने बताया कि पीड़िता से पूछताछ करने के बाद आरोपी के खिलाफ सेक्टर-14 थाने में यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.

पुलिस के प्रवक्ता ने सुभाष बोकेन ने बताया कि प्राथमिकी के आधार पर आरोपी को कुछ घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया.

उन्होंने बताया, “उसे शहर की एक अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\