वडोदरा, 14 जनवरी बाएं हाथ के स्पिनर भार्गव भट्ट ने अनुकूल परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाकर छह विकेट हासिल किये जिसकी मदद से बड़ौदा ने रविवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी के मैच में पुडुचेरी को 98 रन से हराया।
भार्गव ने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे और इस तरह से मैच में उन्होंने 11 विकेट हासिल किये। यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में चौथा अवसर है जबकि उन्होंने मैच में 10 या इससे अधिक विकेट लिए।
पुडुचेरी के सामने 218 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी पूरी टीम 35.1 ओवर में 119 रन पर आउट हो गई। भार्गव ने 46 रन देकर छह विकेट लिए। युवा लेग स्पिनर महेश पीठिया ने बाकी चार विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया।
उधर इंदौर में ग्रुप डी के एक अन्य मैच में मध्य प्रदेश ने ओडिशा के 498 के जवाब में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट पर 246 रन बनाए। उसकी तरफ से हर्ष गवली 137 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले ओडिशा की पारी का आकर्षण शुभ्रांशु सेनापति (277) का दोहरा शतक रहा।
धर्मशाला में उत्तराखंड में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ जीत की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए। हिमाचल ने 195 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट पर 39 रन बनाए हैं। इस तरह से उसे जीत के लिए अभी 145 रन की जरूरत है जबकि उसके केवल चार विकेट बचे हैं। उत्तराखंड की तरफ से दीपक ढापोला ने 16 रन देकर 5 विकेट लिए हैं।
उत्तराखंड ने पहली पारी में 238 और दूसरी पारी में 227 रन बनाए। हिमाचल ने अपनी पहली पारी में 271 रन बनाए थे।
जम्मू में दिल्ली और जम्मू कश्मीर के बीच मैच का ड्रॉ होना तय है। इस मैच में पहले तीन दिन केवल तीन ओवर का खेल संभव हो पाया जिसमें दिल्ली ने बिना किसी नुकसान के तीन रन बनाए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)