WTC Final 2023: पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह का मानना है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में किशन पर भरत और शार्दुल पर उमेश को प्राथमिकता मिलनी चाहिए

भारत के पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन की जगह केएस भरत को अंतिम एकादश में जगह मिलनी चाहिए.

Umesh Yadav (Photo Credit : Twitter)

नयी दिल्ली, 31 मई: भारत के पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन की जगह केएस भरत को अंतिम एकादश में जगह मिलनी चाहिए. उन्होंने इसके साथ ही ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की जगह तेज गेंदबाज उमेश यादव को अंतिम एकादश में शामिल करने की सिफारिश भी की. यह भी पढ़ें: WTC Final 2023: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बिच खेला जाएगा डब्लूटीसी का महामुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त; जानें लाइव स्ट्रीमिंग सहित सारी जानकारी

ऋषभ पंत के चोटिल होने के कारण किशन टीम के लिए ‘एक्स फैक्टर’ हो सकते हैं लेकिन सरनदीप ने कहा कि भरत मुख्य विकेटकीपर के रूप में अंतिम एकादश में जगह बनाएंगे किशन ने अभी तक टेस्ट मैच नहीं खेला है. सरनदीप ने पीटीआई से कहा,‘‘ निश्चित तौर पर केएस भरत का चयन किया जाएगा. वह अच्छा टेस्ट विकेट कीपर है और हमने आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में भी देखा की उसने अच्छी विकेटकीपिंग की। वह पिछले कुछ समय से टीम में है और उसे मौका मिलना चाहिए. ’’

डब्ल्यूटीसी फाइनल सात जून से लंदन के ओवल में खेला जाएगा. पूर्व भारतीय स्पिनर सरनदीप ने कहा,‘‘ ईशान सलामी बल्लेबाज है और मेरे कहने का मतलब यह नहीं है कि वह टेस्ट खेलने में सक्षम नहीं है. वह भविष्य का एक खिलाड़ी है लेकिन वह सीमित ओवरों की क्रिकेट में पारी की शुरुआत करता है. टेस्ट मैचों में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करना भिन्न होगा.’’

उन्होंने कहा,‘‘ यह सही है कि वह पहली गेंद से ही हावी हो सकता है जो कि इंग्लैंड में फायदा पहुंचा सकता है लेकिन भरत भी अच्छी बल्लेबाजी कर सकता हैै.’’ मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी विभाग का जिम्मा संभालेंगे तथा तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में उमेश और शार्दुल में से किसी एक का चयन किया जाएगा. सरनदीप ने कहा,‘‘ मैं शार्दुल की जगह उमेश यादव का चयन करूंगा क्योंकि उसके पास अतिरिक्त गति है और वह पुरानी गेंद को रिवर्स स्विंग करा सकता है। वह ओवल के विकेट पर उपयोगी साबित हो सकता है.’’

उन्होंने कहा,‘‘ मुझे बल्लेबाजी या गेंदबाजी को लेकर किसी तरह की चिंता नजर नहीं आती. वे सभी अच्छी फॉर्म में हैं। इंग्लैंड में परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण होंगी. मौसम हर दिन बदलता रहता है और भारत को परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना होगा.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Mumbai Beat Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराकर मुंबई बनी चैंपियन, सूर्यकुमार यादव ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें MUM बनाम MP मैच का स्कोरकार्ड

Mumbai vs Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने मुंबई को दिया 175 रनों का टारगेट, रजत पाटीदार ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

IPL Mega Auction 2025: आईपीएल मेगा ऑक्शन में इन प्लेयर्स पर लगेगी पहली बोली यहां देखें नीलामी के पूरे सेट; जानें सभी खिलाड़ियों के नाम और उनके बेस प्राइस

IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत, केएल राहुल समेत इन 5 विकेटकीपरों पर होगी करोड़ो की बारिश, ये फ्रेंचाइजी लगा सकते है सबसे बड़ी बोली

\