संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ फरवरी 2022 में होगी रिलीज

फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ अगले साल जनवरी के बजाय अब 18 फरवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म में अभिनेत्री आलिया भट्ट अहम भूमिका निभा रही हैं.

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ फरवरी 2022 में होगी रिलीज
फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Photo Credits: Instagram)

मुंबई, 15 नवंबर : फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ अगले साल जनवरी के बजाय अब 18 फरवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म में अभिनेत्री आलिया भट्ट अहम भूमिका निभा रही हैं. इससे पहले, फिल्म छह जनवरी को रिलीज होने वाली थी. इसी दिन एक अन्य बड़े बजट की फिल्म ‘आरआरआर’ रिलीज हो रही है, जिसे एस एस राजामौली ने निर्देशित किया है.

फिल्म निर्माताओं ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा, ‘‘हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ नई तारीख पर रिलीज होगी. संजय लीला भंसाली और जयंतीलाल गड़ा (पेन स्टूडियोज) द्वारा निर्मित फिल्म 18 फरवरी, 2022 को रिलीज होगी.’’ यह भी पढ़ें : Woh Ladki Hai Kahaan First Look: तापसी पन्नू ने अपनी आगामी फिल्म ‘वो लड़की है कहां’ का फर्स्ट लुक किया शेयर, देखें पोस्ट

फिल्म में आलिया भट्ट गंगूबाई का मुख्य किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म में सीमा पाहवा का भी अहम किरदार है. हुमा कुरैशी और अजय देवगन अतिथि भूमिका में नजर आएंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

Dhurandhar: रणवीर सिंह 'धुरंधर' में युवा अभिनेत्री सारा अर्जुन संग करेंगे रोमांस, 20 साल के एज गैप पर मचा बवाल

Metro In Dino Box Office Collection Day 2: 'मेट्रो इन दिनों' को दूसरे दिन की कमाई में 68 फीसदी की जबरदस्त बढ़त, वीकेंड पर टिकीं उम्मीदें

Dhurandhar First Look: रणवीर सिंह की आगामी फिल्म ‘धुरंधर’ का फर्स्ट लुक रिवील, 5 सितंबर को सिनेमाघरों में देगी दस्तक (Watch Video)

Ranveer Singh Instagram Clean: रणवीर सिंह ने बर्थडे से ठीक पहले इंस्टाग्राम फीड किया खाली, ‘धुरंधर’ के फर्स्ट लुक अनाउंसमेंट की अटकलें तेज

\