नयी दिल्ली, 9 अप्रैल भांखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) के कर्मचारियों ने अपना दो दिन का वेतन कोविड- 19 से निपटने के लिये बनाये गये प्रधानमंत्री केयर कोष में दिया है।
यह कुल राशि दो करोड़ 70 लाख 50 हजार रुपये है। बोर्ड की यहां जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।
बीबीएमबी के अध्यक्ष डी.के. शर्मा ने उन नर्सों तथा पैरा मेडिकल स्टॉफ का भी धन्यवाद किया जो आवश्यक चिकित्सा सेवाएं बनाए रखने में लगे हुए हैं।
उन्होंने सभी परियोजनाध्यक्षों से अपनी सभी परियोजना केन्द्रों यथा नंगल, तलवाड़ा, बीएसएल परियोजना, सुन्दरनगर तथा बीबीएमबी मुख्यालय, चंडीगढ़ में दिहाड़ी श्रमिकों को पका हुआ भोजन तथा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराकर निरन्तर सहायता करते रहने की भी अपील की।
शर्मा ने कर्मचारियों के योगदान की सराहना करते हुये कहा कि आपूर्ति, विद्युत उत्पादन तथा पारेषण की आवश्यक सेवाएं बनाए रखने में भी बीबीएमबी के अधिकारियों और कर्मचारियों तथा हिमाचल प्रदेश सरकार व पंजाब राज्य के सुरक्षा कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)