Punjab Elections 2022: सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का बड़ा बयान, कहा- ‘भैया’ टिप्पणी आप नेताओं के लिए थी, यूपी, बिहार के प्रवासी श्रमिकों के लिए नहीं
चन्नी ने मंगलवार को कांग्रेस के एक रोडशो के दौरान लोगों से उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली के ‘भैया’ को पंजाब में नहीं घुसने देने की अपील करके एक विवाद छेड़ दिया. उनकी यह टिप्पणी संभवत: आम आदमी पार्टी के नेताओं पर लक्षित थी लेकिन "भैया" को उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रवासियों के लिए अपमानजनक शब्द माना जाता है जो पंजाब में काम करते हैं.
चंडीगढ़: ‘यूपी के भैया’ टिप्पणी को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी टिप्पणी को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. चन्नी ने पंजाब राज्य के विकास में प्रवासियों के योगदान के लिए उनकी सराहना की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सहित कई नेताओं के हमले के बाद चन्नी ने ट्वीट किया. मोदी ने बृहस्पतिवार को पंजाब के अबोहर और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर में अपनी चुनावी रैली में चन्नी की टिप्पणी का उल्लेख किया. Punjab Assembly Eletions 2022: आप संयोजक अरविंद केजरीवाल CM चन्नी पर हमला, कहा- सुबह से शाम तक सिर्फ मुझे गालियां देते हैं, आजकल वो रात को सो भी नहीं पा रहे
चन्नी ने मंगलवार को कांग्रेस के एक रोडशो के दौरान लोगों से उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली के ‘भैया’ को पंजाब में नहीं घुसने देने की अपील करके एक विवाद छेड़ दिया. उनकी यह टिप्पणी संभवत: आम आदमी पार्टी के नेताओं पर लक्षित थी लेकिन "भैया" को उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रवासियों के लिए अपमानजनक शब्द माना जाता है जो पंजाब में काम करते हैं.
पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी टिप्पणी राज्य में व्यवधान पैदा करने वाले कुछ व्यक्तियों पर थी. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘कल से मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. प्रवासी अपनी मेहनत से पंजाब को विकास के पथ पर ले गए हैं. उन्होंने हमेशा विकास में योगदान दिया है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘उनके लिए हमारा प्यार हमारे दिल में है और इसे कोई नहीं निकाल सकता.’’
चन्नी ने कहा कि उनकी टिप्पणी का इशारा अरविंद केजरीवाल, दुर्गेश पाठक और संजय सिंह जैसे आप नेताओं की ओर था, जिन पर आरोप लगाया था कि वे राज्य में बाहर से अशांति पैदा करने आते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और अन्य जगहों से जो लोग काम के लिए पंजाब आते हैं, उनके लिए पंजाब जितना हमारा है उतना ही उनका है. इसलिए इसे गलत तरीके से दिखाना सही नहीं है. प्रवासी हमें प्रिय हैं.’’ उन्होंने कहा कि पंजाब के कई लोग दूसरे राज्यों में भी काम करते हैं.
उन्होंने पंजाब में विभिन्न क्षेत्रों में प्रवासियों के योगदान को स्वीकार किया और उनसे खुद की तुलना ‘‘केजरीवाल जैसे लोगों’’ से नहीं करने को कहा. उन्होंने कहा, ‘‘ये लोग यहां राज्य में अराजकता फैलाने के लिए आए हैं जबकि प्रवासी यहां विकास के लिए आते हैं.’’
चन्नी ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश और बिहार के मेरे भाइयों और बहनों ने पंजाब के निर्माण में योगदान दिया है. हम पीढ़ियों से साथ हैं और मैं अपने परिवार के सदस्यों की तरह उन सभी से प्यार करता हूं और उनका सम्मान करता हूं.’’
इससे पहले "भैया" टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी रैली में कहा, ‘‘कांग्रेस हमेशा एक क्षेत्र के लोगों को अपने लाभ के लिए दूसरे क्षेत्र से लड़ने के लिए प्रेरित करती है.’’
पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी चन्नी पर निशाना साधा.
कुमार ने कहा, ‘‘यह सब बकवास है. मैं चकित हूं कि लोग ऐसी चीजें कैसे कह सकते हैं. क्या उन्हें (चन्नी) यह पता नहीं है कि बिहार के कितने लोग वहां (पंजाब में) रहते हैं और उन्होंने उस क्षेत्र की कितनी सेवा की है.’’
सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में मंगलवार को रूपनगर में एक रोड शो के दौरान चन्नी की टिप्पणी पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा को ताली बजाते हुए देखा गया. पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा था, ‘‘प्रियंका गांधी पंजाब की बहू हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली के भैया, जो पंजाब में राज करना चाहते हैं, हम उन्हें राज्य में घुसने नहीं देंगे.’’ आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस टिप्पणी को 'बेहद शर्मनाक' करार दिया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)