भागवत की टिप्पणी ‘राष्ट्र-विरोधी’, तत्काल माफी मांगें: कांग्रेस

कांग्रेस ने राहुल गांधी की ‘इंडियन स्टेट’ वाली टिप्पणी के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हमलों के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के ‘सच्ची स्वतंत्रता’ संबंधी बयान को लेकर प्रहार किया और कहा कि ‘राष्ट्र-विरोधी’ बयान के लिए भागवत को तत्काल माफी मांगनी चाहिए.

(Photo Credits ANI)

नयी दिल्ली, 15 जनवरी : कांग्रेस ने राहुल गांधी की ‘इंडियन स्टेट’ वाली टिप्पणी के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हमलों के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के ‘सच्ची स्वतंत्रता’ संबंधी बयान को लेकर प्रहार किया और कहा कि ‘राष्ट्र-विरोधी’ बयान के लिए भागवत को तत्काल माफी मांगनी चाहिए. आरएसएस के सरसंघचालक भागवत ने गत सोमवार को कहा था कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ के रूप में मनाई जानी चाहिए क्योंकि अनेक सदियों से दुश्मन का आक्रमण झेलने वाले देश को सच्ची स्वतंत्रता इसी दिन मिली थी.

उधर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हालिया विधानसभा चुनावों का हवाला देते हुए बुधवार को चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर सवाल खड़े किए और कहा कि उनकी लड़ाई सिर्फ भारतीय जनता पार्टी तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से नहीं, बल्कि ‘इंडियन स्टेट’ (भारतीय राज व्यवस्था) से भी है. इन दोनों बयानों को लेकर दोनों दलों ने एक दूसरे पर तीखे वार-पलटवार किए.कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘श्री मोहन भागवत अक्सर बेतुके बयान देते रहे हैं. लेकिन इस बार अपने निम्नतम मानकों से भी नीचे जाकर उन्होंने जो कहा है वो न सिर्फ़ चौंकाने वाला है बल्कि स्पष्ट रूप से राष्ट्र-विरोधी है.’’ यह भी पढ़ें : भारत, ब्रिटेन प्रस्तावित एफटीए पर बातचीत फरवरी में बहाल करने पर विचार कर रहे: वाणिज्य मंत्रालय

उन्होंने दावा किया कि भागवत का यह बयान न सिर्फ़ महात्मा गांधी और उस समय की पूरी असाधारण पीढ़ी का घोर अपमान है जिन्होंने हमें आज़ादी दिलाई, बल्कि 26 जनवरी 1950 को लागू हुए संविधान पर भी एक और हमला है. रमेश ने कहा, ‘‘भागवत को अपनी अपमानजनक टिप्पणियों के लिए तुरंत माफी मांगनी चाहिए, जो उस विचारधारा की मानसिकता को दर्शाती हैं जिसने न तो स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया और न ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और डॉ. आंबेबेडकर को उनके जीवनकाल में सम्मान दिया.’’

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने ‘एक्स’ पर नड्डा के एक पोस्ट को लेकर पलटवार करते हुए कहा, ‘‘इससे अधिक सड़ी हुई कोई बात नहीं है कि आप गांधी की विचारधारा और उस विचारधारा के बारे में यह सब कह रहे हैं जिसने भारत को अत्याचारी ब्रिटिश शासन से मुक्त कराया. ‘रॉटन सीक्रेट सोसाइटी’ (सड़े हुए गुप्त समूह) का समय समाप्त हो गया है.’’ नड्डा ने बुधवार को कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की इस टिप्पणी से कांग्रेस का ‘घिनौना सच’ सामने आ गया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि ‘हम अब भाजपा, आरएसएस और ‘इंडियन स्टेट’ (भारतीय राज व्यवस्था) से लड़ रहे हैं’.उन्होंने यह भी कहा कि भारत के लोगों ने फैसला कर लिया है कि वो राहुल गांधी और उनकी ‘सड़ी हुई विचारधारा’ को खारिज करेंगे.

Share Now

\