जालंधर (पंजाब), 15 जून दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार को ‘‘बेहद ईमानदार’’ बताया, जो अभी तक अपने तीन महीने के कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाने समेत ‘‘कड़े फैसले’’ लेने से नहीं हिचकिचाई है।
आप के राष्ट्रीय संयोजक ने पूर्ववर्ती सरकारों पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उनके तहत परिवहन माफिया समेत विभिन्न प्रकार के माफिया फले-फूले थे।
उन्होंने कहा कि मान-नीत आप सरकार बेहद ईमानदार है, जो कठोर फैसले लेने से भी नहीं हिचकिचाती है।
केजरीवाल ने ‘बड़े पैमाने’ पर रोजगार देने के बारे में भी बात की और कहा कि यह प्रक्रिया पहले ही शुरू हो गई है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा करीब 26 हजार संविदाकर्मियों को भी नियमित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और जल्द उन्हें नियमित कर दिया जाएग, जबकि पूर्ववर्ती सरकार में वे पानी की टंकी पर प्रदर्शन करते थे।
केजरीवाल ने कहा, ‘‘आगामी बजट सत्र में कानून लाया जाएगा, जिसके तहत उनकी सेवा नियमित की जाएगी।’’
विधानसभा चुनाव में भारी जीत के बाद पंजाब में मान के मुख्यमंत्री पद पर शपथ लेने के बाद पहली बार आए केजरीवाल ने जालंधर से दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे तक लग्जरी बस सेवा शुरू करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि भ्रष्टाचार-रोधी हेल्पलाइन शुरू करने समेत भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘लोगों ने व्यापक जनादेश दिया है और हम जानते हैं कि उनकी उम्मीदें भी हमसे बहुत अधिक है।’’
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘लोगों से किए गए सभी वादे पूरे किए जाएंगे और हम एक बार फिर पंजाब को ‘‘रंगला’’ बनाएंगे।’’
मादक पदार्थ के मुद्दे पर केजरीवाल ने कहा कि पुलिस को दोषियों को पकड़ने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने मूंग पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की घोषणा सहित मान सरकार द्वारा किसानों के लिए उठाए गए कदमों की चर्चा की और कहा कि आने वाले दिनों में और भी फसलों को एमएसपी पर खरीदा जाएगा।
उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे कानून एवं व्यवस्था के मुद्दे पर मान सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि राज्य में पूर्ववर्ती सरकारों में गैंगस्टर को राजनीतिक संरक्षण मिलता था।
केजरीवाल ने कहा कि महज तीन महीनों में राज्य में 130 गैंगस्टर पकड़े गये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व सरकारों में उन्हें (गैंगस्टर को) राजनीतिक संरक्षण मिलता था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘विपक्षी पार्टियों द्वारा माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है कि पंजाब में कानून-व्यवस्था खराब है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जो पंजाब में गैंगस्टर काम कर रहे हैं और जिन्हें मान साहब ने कानून के दायरे में लाया है क्या वे उनके (मान के) दौर में बने थे?’’
केजरीवाल ने पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला की बर्खास्तगी का संदर्भ देते हुए कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार मिटाने के लिए पुरजोर तरीके से अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम भी बेईमान होते तो पूर्व की तरह ही कार्य करते।’’
उल्लेखनीय है कि सिंगला को मंत्रिमंडल से भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)