कोलकाता, 25 मई पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत आठ सीट के लिए शनिवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान प्रारंभ हुआ। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
तमलुक, कांथी, घाटल, झारग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा और बिष्णुपुर निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि इस चरण में लगभग 15,600 मतदान केंद्रों पर कुल 1.45 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं।
अधिकारी ने बताया कि 79 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें बांकुड़ा और झारग्राम में सबसे अधिक 13-13 उम्मीदवार हैं, इसके बाद पुरुलिया (12) और मेदिनीपुर और तमलुक में नौ-नौ उम्मीदवार हैं।
उन्होंने कहा, बिष्णुपुर और घाटल सीटों पर सात-सात उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
इस चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में सुपरस्टार देव, कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय शामिल हैं।
इस चरण में 29,000 से अधिक राज्य पुलिसकर्मियों के साथ केंद्रीय बलों की कुल 919 कंपनियां तैनात की गई हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)