
कोलकाता, सात फरवरी पश्चिम बंगाल के नदिया और मुर्शिदाबाद जिलों में भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक बड़े अभियान के दौरान बांग्लादेश के सात घुसपैठियों के साथ-साथ उनके तीन भारतीय मददगारों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ ने छह फरवरी को सुबह करीब पांच बजे अभियान उस समय शुरू किया जब गश्ती दल ने सात घुसपैठियों को बांग्लादेश की सीमा पार करने की कोशिश करते देखा।
अधिकारियों के अनुसार, दो घुसपैठियों को मौके पर से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि पांच अन्य भारतीय क्षेत्र में भागने में सफल रहे।
इसके बाद खुफिया जानकारी के आधार पर व्यापक तलाश अभियान शुरू किया गया, जिससे कथित तौर पर अवैध तौर पर सीमा पार कराने में मदद करने वाले तीन भारतीय मददगारों को भी गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए दलालों से पूछताछ की गई, जिससे सुबह भागे बांग्लादेश के पांच नागरिकों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। इस जानकारी की मदद से उन पांचों को गोपालपुर घाट के पास केले के बागान से पकड़ लिया गया।
जांच से खुलासा हुआ कि मदागारों द्वारा घुसपैठियों को सहायता प्रदान की जा रही थी और ये अवैध रूप से सीमा पार कराने के लिए प्रति व्यक्ति से सात हजार रुपये वसूल रहे थे।
खुफिया जानकारी और रणनीतिक योजना की मदद से बीएसएफ ने दलालों को पकड़ लिया।
अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान 16 मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, भारतीय रुपए, बांग्लादेशी टका, केन्या और इंडोनेशिया की विदेशी मुद्राएं भी जब्त की गईं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)