बंगाल: पुलिस ने नकली सोने की कलाकृतियां बनाने वाले रैकेट के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया
Credit -(Photo : X)

कोलकाता, 18 जुलाई : पुलिस ने नकली सोने की कलाकृतियां बनाने वाले रैकेट के मुख्य आरोपी को दक्षिण 24 परगना जिले के झुपरीझाड़ा इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने बृहस्पतिवार तड़के छापेमारी के दौरान सद्दाम सरदार को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उसके करीबी सहयोगी मन्नान खान को भी उसी स्थान से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने मुख्य आरोपी सद्दाम सरदार और मन्नान खान को झुपरीझाड़ा में एक मछली पालन केंद्र से गिरफ्तार कर लिया जहां वे छिपे हुए थे. यह भी पढ़ें : जमीन विवाद मामला : प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेडकर की मां गिरफ्तार

उन्हें धोखाधड़ी के मामलों और 15 जुलाई को एक अन्य छापेमारी के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है.’’ दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा. अधिकारी ने बताया कि सरदार और उसके साथी पिछले 15 वर्षों से नकली सोने की कलाकृतियां बेचकर लोगों को ठगने में संलिप्त थे.