Kolkata Film Festival: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य हमेशा मानवता, एकता और अखंडता के लिए लड़ता रहा है और इन मुद्दों पर किसी के सामने झुकता नहीं है. यहां नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित 28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) के उद्घाटन सत्र में बनर्जी ने कहा कि बंगाल का संघर्ष का लंबा इतिहास रहा है.
उन्होंने कहा, “बंगाल एकता, मानवता, विविधता और अखंडता के लिए लड़ता रहा है. यह संघर्ष जारी रहेगा.”
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारा राज्य न किसी के आगे झुकता है और न भीख मांगता है.” संयोग से, पश्चिम बंगाल सरकार ने बार-बार केंद्र से आग्रह किया है कि वह जीएसटी के साथ-साथ मनरेगा के बकाया का निपटान करने के लिए कोष जारी करे. यह भी पढ़े:Kolkata Film Festival: अभिव्यक्ति की आजादी पर अभी भी सवाल उठाए जा रहे हैं: अमिताभ बच्चन
अपने भाषण के दौरान, मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय और वैश्विक सिनेमा में योगदान देने के लिए बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)