West Bengal Rape and Murder Case: पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में लड़की के साथ बलात्कार कर की गई हत्या, ग्रामीणों ने आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला

पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में एक लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने और फिर उसकी हत्या किए जाने की घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने एक आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने यह जानकारी दी.

West Bengal Rape and Murder Case: पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में लड़की के साथ बलात्कार कर की गई हत्या, ग्रामीणों ने आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला

कोलकाता, 2 नवंबर : पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में एक लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने और फिर उसकी हत्या किए जाने की घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने एक आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि फालाकाटा इलाके में शुक्रवार दोपहर को यह घटना हुई.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लड़की का शव एक तालाब में मिला जिसके बाद ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को पेड़ से बांध कर बेरहमी से उसकी पिटाई की क्यों‍कि स्थानीय लोगों का मानना है कि वह इस घटना के आरोपियों में से एक था. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को बचाया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की उम्र 30-40 साल के बीच है. यह भी पढ़ें : हम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लोगों से किए गए वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध: भाजपा

अधिकारी ने बताया कि इस मामले में शामिल एक अन्य व्यक्ति ने स्थानीय पुलिस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. उन्होंने बताया कि गुस्साए ग्रामीणों ने पीड़िता के परिजनों को न्याय दिलाने तथा आत्मसमर्पण करने वाले आरोपी को मौत की सजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. अधिकारी ने बताया कि इलाके में शांति बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.


संबंधित खबरें

IIM-Calcutta Hostel Rape Case: आईआईएम-कलकत्ता हॉस्टल में कथित दुष्कर्म मामले में जांच के लिए 9 सदस्यीय SIT का गठन

West Bengal Rape Case: पश्चिम बंगाल में फिर हुआ एक बड़ा कांड, युवती का आरोप ' IIM कैंपस में हुआ यौन उत्पीड़न', पुलिस ने शुरू की जांच

Thane Shocker: भिवंडी में 14 साल की छात्रा से रेप, गर्भवती हो गई लड़की, स्कूल का दोस्त ही निकला आरोपी

TMC Leader Murder: प. बंगाल के भांगर में TMC नेता रज्जाक खान की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव; राजनीति गरमाई

\