Close
Search

खेल की खबरें | बंगाल ने ओडिशा को 265 रन पर समेटा, दो विकेट पर 39 रन बनाए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. कप्तान शुभ्रांशु सेनापति ने अर्धशतक जड़ा लेकिन इशान पोरेल और प्रीतम चक्रवर्ती के तीन-तीन विकेट से बंगाल ने बुधवार को रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के दूसरे दिन ओडिशा को पहली पारी में 265 रन पर समेट दिया।

एजेंसी न्यूज Bhasha|
Close
Search

खेल की खबरें | बंगाल ने ओडिशा को 265 रन पर समेटा, दो विकेट पर 39 रन बनाए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. कप्तान शुभ्रांशु सेनापति ने अर्धशतक जड़ा लेकिन इशान पोरेल और प्रीतम चक्रवर्ती के तीन-तीन विकेट से बंगाल ने बुधवार को रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के दूसरे दिन ओडिशा को पहली पारी में 265 रन पर समेट दिया।

एजेंसी न्यूज Bhasha|
खेल की खबरें | बंगाल ने ओडिशा को 265 रन पर समेटा, दो विकेट पर 39 रन बनाए

कोलकाता, 25 जनवरी कप्तान शुभ्रांशु सेनापति ने अर्धशतक जड़ा लेकिन इशान पोरेल और प्रीतम चक्रवर्ती के तीन-तीन विकेट से बंगाल ने बुधवार को रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के दूसरे दिन ओडिशा को पहली पारी में 265 रन पर समेट दिया।

बंगाल ने इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक 15 ओवर में दो विकेट पर 39 रन बनाए। स्टंप के समय अभिमन्यु ईश्वरन 15 जबकि प्रीतम सात रन बनाकर खेल रहे थे।

सेनापति ने 127 गेंद में नौ चौकों की मदद से 67 रन की पारी खेली लेकिन दूसरे छोर पर ओडिशा ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए।

सलामी बल्लेबाज शांतनु मिश्रा (42) आउट होने वाले दिन के पहले बल्लेबाज रहे। वह अपने कल के स्कोर में सिर्फ एक रन जोड़ने के बाद प्रीतम का पहला शिकार बने।

इशान ने राकेश पटनायक को क्रीज पर जमने से पहले ही पवेलियन भेज दिया जबकि आकाश घटक ने जी पोद्दार को आउट करके ओडिशा का स्कोर पांच विकेट पर 139 रन किया।

सेनापति ने राजेश धूपर (15) के साथ 45 रन जोड़े। इशान ने धूपर को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा। प्रयश सिंह और सेनापति ने टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। प्रयश के 81वें ओवर में आउट होने से यह साझेदारी टूटी।

आठ गेंद बाद प्रीतम ने सेनापति को आउट करके ओडिशा का स्कोर आठ विकेट पर 210 रन किया।

निचले क्रम के बल्लेबाजों प्रधान (22), सुनील राउल (24) और बसंत मोहंती (नाबाद 15) ने इसके बाद उपयोगी पारियां खेलकर टीम का स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया।

वडोदरा में बड़ौदा ने विष्णु सोलंकी (179), निनाद राथवा (143) और अतीत सेठ (नाबाद 140) के शतक से नगालैंड के खिलाफ छह विकेट पर 561 रन बनाकर पारी घोषित की।

बड़ौदा ने इसके बाद भार्गव भट (40 रन पर पांच विकेट) की धारदार गेंदबाजी से नगालैंड को 130 रन पर समेटकर फॉलोआन के लिए मजबूर किया। फॉलोआन खेलते हुए नगालैंड ने दूसरी पारी में भी 19 रन तक तीन विकेट गंवा दिए हैं। टीम अब भी 412 रन से पीछे है और उस पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है।

रोहतक में हरियाणा और उत्तराखंड तथा नादौन में उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के बीच मैच के दूसरे दिन खराब रोशनी के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

एजेंसी न्यूज Bhasha|
खेल की खबरें | बंगाल ने ओडिशा को 265 रन पर समेटा, दो विकेट पर 39 रन बनाए

कोलकाता, 25 जनवरी कप्तान शुभ्रांशु सेनापति ने अर्धशतक जड़ा लेकिन इशान पोरेल और प्रीतम चक्रवर्ती के तीन-तीन विकेट से बंगाल ने बुधवार को रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के दूसरे दिन ओडिशा को पहली पारी में 265 रन पर समेट दिया।

बंगाल ने इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक 15 ओवर में दो विकेट पर 39 रन बनाए। स्टंप के समय अभिमन्यु ईश्वरन 15 जबकि प्रीतम सात रन बनाकर खेल रहे थे।

सेनापति ने 127 गेंद में नौ चौकों की मदद से 67 रन की पारी खेली लेकिन दूसरे छोर पर ओडिशा ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए।

सलामी बल्लेबाज शांतनु मिश्रा (42) आउट होने वाले दिन के पहले बल्लेबाज रहे। वह अपने कल के स्कोर में सिर्फ एक रन जोड़ने के बाद प्रीतम का पहला शिकार बने।

इशान ने राकेश पटनायक को क्रीज पर जमने से पहले ही पवेलियन भेज दिया जबकि आकाश घटक ने जी पोद्दार को आउट करके ओडिशा का स्कोर पांच विकेट पर 139 रन किया।

सेनापति ने राजेश धूपर (15) के साथ 45 रन जोड़े। इशान ने धूपर को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा। प्रयश सिंह और सेनापति ने टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। प्रयश के 81वें ओवर में आउट होने से यह साझेदारी टूटी।

आठ गेंद बाद प्रीतम ने सेनापति को आउट करके ओडिशा का स्कोर आठ विकेट पर 210 रन किया।

निचले क्रम के बल्लेबाजों प्रधान (22), सुनील राउल (24) और बसंत मोहंती (नाबाद 15) ने इसके बाद उपयोगी पारियां खेलकर टीम का स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया।

वडोदरा में बड़ौदा ने विष्णु सोलंकी (179), निनाद राथवा (143) और अतीत सेठ (नाबाद 140) के शतक से नगालैंड के खिलाफ छह विकेट पर 561 रन बनाकर पारी घोषित की।

बड़ौदा ने इसके बाद भार्गव भट (40 रन पर पांच विकेट) की धारदार गेंदबाजी से नगालैंड को 130 रन पर समेटकर फॉलोआन के लिए मजबूर किया। फॉलोआन खेलते हुए नगालैंड ने दूसरी पारी में भी 19 रन तक तीन विकेट गंवा दिए हैं। टीम अब भी 412 रन से पीछे है और उस पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है।

रोहतक में हरियाणा और उत्तराखंड तथा नादौन में उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के बीच मैच के दूसरे दिन खराब रोशनी के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Download ios app