खेल की खबरें | बेन स्टोक्स हाथ में फ्रैक्चर की आशंका से आईपीएल से बाहर: ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स का इस सत्र का आईपीएल अभियान शायद खत्म हो गया क्योंकि ब्रिटिश मीडिया में एक रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के पहले मैच में उनके हाथ में फैक्चर होने की आशंका है।

लंदन/मुंबई, 13 अप्रैल इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स का इस सत्र का आईपीएल अभियान शायद खत्म हो गया क्योंकि ब्रिटिश मीडिया में एक रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के पहले मैच में उनके हाथ में फैक्चर होने की आशंका है।

स्टोक्स की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने हालंकि इस बारे में अभी कुछ नहीं बताया है।

ब्रिटिश अखबार ‘इंडिपेंडेंट’ के मुताबिक, स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल के कैच को लपकने के लिए डाइव लगाते हुए अपने बायें हाथ में फ्रैक्चर कर लिया है।

अखबार की खबर के मुताबिक, ‘‘ मैच में इससे पहले कैच का एक मौका गंवाने के बाद, स्टोक्स ने लांग ऑन से दौड़ लगाते हुए डाइव लगा कर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज को चलता किया। इसके बाद टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते हुए उन्हें असहजता महसूस हुई।’’

चोट के कारण ही स्टोक्स ने सिर्फ एक ओवर की गेंदबाजी की।

अखबार ने लिखा, ‘‘ द इंडिपेंडेंट को पता चला है कि स्टोक्स एक सप्ताह बाहर रहेंगे। चोट के प्रबंधन को लेकर ईसीबी और रॉयल्स के बीच बातचीत शुरू हो चुकी है। गुरूवार को उनका एक्स-रे होगा जिससे उनकी चोट की गंभीरता का पता चलेगा और ईसीबी उनके ठीक होने की योजना बनायेगा।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\