IPL 2021: जोश हेजलवुड की जगह इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को मिला CSK की टीम में मौका
जोश हेजलवुड (Photo Credits: Getty Images)

मुंबई, नौ अप्रैल: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जैसन बेहरेनडोर्फ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में अपने देश के जोस हेजलवुड की जगह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सत्र से जुड़ेंगे. आईपीएल आयोजकों ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. हेजलवुड ने कुछ दिन पहले टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था. बायें हाथ के तेज गेंदबाज बेहरेनडोर्फ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 11 एकदिवसीय और सात टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले है. आईपीएल में यह उनका दूसरा सत्र होगा, इससे पहले वह 2019 में मुंबई इंडियन्स का प्रतिनिधित्व कर चुके है. उस सत्र में उन्होंने पांच मैचों में पांच विकेट झटके थे.

हेजलवुड ने इस साल खेले जाने वाले एशेज और टी20 विश्व कप से पहले खुद को तरोताजा रखने के लिए आईपीएल से हटने का फैसला किया था. यूएई में खेले गये पिछले सत्र में 30 साल के इस गेंदबाज ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए तीन मैच खेले थे.

यह भी पढ़ें- MI vs RCB 1st IPL Match 2021: यहां पढ़ें आईपीएल इतिहास में अबतक मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच कैसा रहा है मुकाबला

चेन्नई की टीम शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2021 के अभियान की शुरुआत करेगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)