देश की खबरें | बीड सरपंच हत्याकांड: मंत्री धनंजय मुंडे के सहयोगी वाल्मिक कराड ने किया आत्मसमर्पण

पुणे, 31 दिसंबर महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी एवं बीड जिले में एक सरपंच की हत्या से जुड़े जबरन वसूली के मामले में वांछित वाल्मिक कराड ने मंगलवार को पुणे में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस के पास जाने से पहले कराड ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया जिसमें उसने आत्मसमर्पण करने की घोषणा करते हुए दावा किया कि राजनीतिक प्रतिशोध के कारण हत्या के मामले में उसका नाम जोड़ा जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि बीड के मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख का नौ दिसंबर को अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। सरपंच की हत्या कथित तौर पर इसलिए की गई क्योंकि उन्होंने बीड जिले में एक पवन ऊर्जा कंपनी से कुछ लोगों द्वारा जबरन वसूली करने की कोशिश का विरोध किया था।

इस मामले में चार लोगों को पहले गिरफ्तार किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि कराड मंगलवार को अपने साथियों के साथ कार से पुणे के पाषाण इलाके में स्थित अपराध जांच विभाग (सीआईडी) कार्यालय पहुंचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

कराड ने सीआईडी ​​कार्यालय जाने से पहले एक वीडियो जारी कर कहा, ‘‘मैं बीड जिले के केज तालुका में मेरे खिलाफ दर्ज एक फर्जी मामले में पुणे में सीआईडी ​​अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर रहा हूं। संतोष देशमुख (की हत्या) के मामले में शामिल लोगों को दंडित किया जाना चाहिए और उन्हें फांसी की सजा दी जानी चाहिए। मामले में मेरा नाम राजनीतिक प्रतिशोध के कारण लिया जा रहा है।’’

सरपंच की हत्या के मामले में कराड की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को हजारों लोगों ने बीड शहर में मौन विरोध मार्च निकाला था।

विपक्षी दलों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने राकांपा मंत्री धनंजय मुंडे पर वाल्मीक कराड के साथ घनिष्ठ संबंध होने का आरोप लगाया है और इस मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए उनके इस्तीफे की मांग की है।

मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सरपंच की हत्या के मामले की न्यायिक जांच की घोषणा की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)