जयपुर, 23 मार्च राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने लोगों से राष्ट्र के इतिहास और सनातन संस्कृति पर गौरव करने का आह्वान करते हुए कहा कि घरों में शहीदों के चित्र लगाएं ताकि नई पीढ़ी को प्रेरणा मिले।
वह शनिवार को यहां बिरला सभागार में शहीद दिवस पर जांगिड़ फाउंडेशन द्वारा आयोजित शहीद सैनिक परिवारों के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा,‘‘सभी लोग मैं भारतीय हूं, मेरा देश भारत महान है ... की भावना के साथ ‘राष्ट्र सर्वोपरि है’ के ध्येय हेतु काम करें। देश के प्राचीनतम इतिहास को पढ़ें और सनातन संस्कृति पर गौरव करें।’’ उन्होंने कहा कि शहीदों के चित्रों को घर पर लगाएं जिससे नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी।
देवनानी ने वीर शहीदों को याद करते हुए उनके परिजनों को सम्मानित किया।
उन्होंने शहीद प्रशांत, योगेश, ओमप्रकाश, अभिमन्यु, अनमोल सिंह, राजेश सिंह, संकल्प यादव, प्रहलाद सिंह, नंद सिंह, प्रवीण शर्मा, महेंद्र सिंह गोदारा, गणेश नारायण, नेमीचंद गढ़वाल, दीपेंद्र सिंह राठौड़, मोटाराम, हमीर सिंह, हरी भाकर, शैलेंद्र मीणा, विक्रम सिंह, पप्पू राम समोता, राजेंद्र सिंह पूनिया और राजकुमार के परिजनों को शाल ओढ़ाकर व प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
देवनानी ने कहा कि वीरों के समर्पण, बलिदान और त्याग को हमें याद रखना है। आने वाली पीढ़ियों को भी बताना है। आज भी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के नाम आते ही हमारी रगों में खून खौलने लगता है। उनकी शहादत देश के लिए महत्वपूर्ण है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज वीर शहीद हेमू कालानी का भी बलिदान दिवस है। उनके त्याग और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)