देश की खबरें | बीसीसीआई एजीएम 24 दिसंबर को , आईपीएल की दो नयी टीमों पर फैसला
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर भारतीय क्रिकेट बोर्ड की सालाना आम बैठक 24 दिसंबर को होगी जिसमें आईपीएल में दो नयी टीमों को शामिल करने, तीन नये राष्ट्रीय चयनकर्ताओं और आईसीसी में भारत के प्रतिनिधि की नियुक्ति पर फैसला होगा ।

बैठक के एजेंडे में नये उपाध्यक्ष का चुनाव भी शामिल है । बीसीसीआई ने एजीएम बुलाने से पहले सभी मान्य ईकाइयों को 21 दिन पहले 23 बिंदुओं का एजेंडा भेजा है ।

यह भी पढ़े | SBI Yono App Down: एसबीआई के ऑनलाइन ऐप योनो में ट्रान्सजैक्शन फेल होने के बाद कस्टमर्स ट्विटर पर लगातार कर रहे हैं कंप्लेंट.

इसमें सबसे अहम बिंदु आईपीएल में दो नयी टीमों को शामिल करके इसे दस टीमों का टूर्नामेंट बनाना है ।

समझा जाता है कि अडानी समूह और संजीव गोयनका की आरपीजी (राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के मालिक) नयी टीमें बनाना चाहते हैं जिनमें से एक टीम अहमदाबाद से होगी ।

यह भी पढ़े | Statue of Unity Ticket घोटाला: स्टैचू ऑफ यूनिटी के टिकट से मिले 5 करोड़ रुपये हुए गायब, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर.

बैठक में इस पर भी बात की जायेगी कि आईसीसी और एशियाई क्रिकेट परिषद में बीसीसीआई का प्रतिनिधि कौन होगा । समझा जाता है कि बोर्ड सचिव जय शाह को यह जिम्मेदारी दी जायेगी ।

चयन समिति के अध्यक्ष के साथ तीन नये चयनकर्ताओं का भी चुनाव होना है ।

बोर्ड के एक सीनियर सूत्र ने बताया ,‘‘ चयन समिति क्रिकेट समिति का हिस्सा है ।इसके अलावा तकनीकी समिति का भी गठन होना है । ये सभी उप समितियां हैं ।’’

अंपायरों की उप समिति का भी गठन होगा । इसके साथ ही राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से जुड़े मसलों पर भी बात की जायेगी । बातचीत में भारत का 2021 का ‘फ्यूचर टूर कार्यक्रम’, अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी और 2028 लॉस एंजिलिस खेलों में क्रिकेट को शामिल करने की मांग जैसे मुद्दों पर भी बात होगी ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)