जरुरी जानकारी | बैंकों का ऋण 6.13 प्रतिशत, जमा 11.04 प्रतिशत बढ़ी

मुंबई, 17 जुलाई बैंकों का ऋण तीन जुलाई को समाप्त पखवाड़े में 6.13 प्रतिशत बढ़कर 102.91 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान बैंकों की जमा 11.04 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 140.75 लाख करोड़ रुपये रही। रिजर्व बैंक के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

पांच जुलाई, 2019 को समाप्त पखवाड़े में बैंकों का ऋण 96.97 लाख करोड़ रुपये और जमा 126.75 लाख करोड़ रुपये रही थी।

यह भी पढ़े | Monsoon 2020 Forecast: सौराष्ट्र और कच्छ में आज होगी भारी बारिश, IMD ने गुजरात, कोंकण और गोवा के लिए जारी किया अलर्ट.

इससे पिछले यानी 19 जून, 2020 को समाप्त पखवाड़े में बैंकों का ऋण 6.18 प्रतिशत और जमा 11 प्रतिशत बढ़ी थी। आंकड़ों के अनुसार, मई में गैर खाद्य ऋण की वृद्धि दर सालाना आधार पर घटकर 6.8 प्रतिशत रह गई, जो इससे पिछले साल इसी अवधि में 11.4 प्रतिशत रही थी।

आंकड़ों के अनुसार 22 मई, 2020 को बकाया बढ़ा हुआ गैर-खाद्य ऋण 90.3 लाख करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले 24 मई, 2019 को यह 84.51 लाख करोड़ रुपये था। उद्योग को बैंक ऋण की वृद्धि दर घटकर 1.7 प्रतिशत रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 6.4 प्रतिशत रही थी। सेवा क्षेत्र को ऋण की वृद्धि घटकर 11.2 प्रतिशत रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 14.8 प्रतिशत रही थी।

यह भी पढ़े | राहुल गांधी बोले- 10 अगस्त तक देश में होंगे कोरोना के 20 लाख से ज्यादा केस, महामारी रोकने के ठोस कदम उठाए सरकार.

व्यक्तिगत ऋण की वृद्धि घटकर 10.6 प्रतिशत रह गई, जो मई, 2019 में 16.9 प्रतिशत रही थी।

अजय

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)