नयी दिल्ली, नौ अप्रैल सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने बृहस्पतिवार को कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.15 प्रतिश्त कटौती की घोषणा की। यह कटौती सभी अवधि के कर्ज के लिये की गयी है। इससे ग्राहकों के लिये कर्ज सस्ता होगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘बैंक ने एमसीएलआर आधारित ब्याज दर में कमी की है। नइ दरें 12 अप्रैल 2020 से प्रभावी होंगी।’’
एक साल की अवधि के लिये एमसीएलआर आधारित कर्ज पर ब्याज 8 प्रतिशत होगा जो अभी 8.15 प्रतिशत है। वाहन, खुदरा और आवास ऋण के लिये यही मानक है।
एक दिन से छह महीने की अवधि वाली एमसीएलआर को घटाकर 7.40-7.85 प्रतिशत कर दिया गया है।
इससे पहले देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ने अपनी एमसीएलआर आधारित ब्याज दर को 0.35 प्रतिशत घटाया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)