कोलकाता, नौ अप्रैल दक्षिण परगना-24 जिले में कुल्पी के पास फ्लाई ऐश ले जा रहा एक बांग्लादेशी पोत गुरुवार की सुबह हुगली नदी में पलट गया।
सुंदरवन के अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मंडल ने बताया कि पोत के चालक दल के सभी आठ सदस्यों को बचा लिया गया।
यह एक महीने के भीतर इस तरह की दूसरी घटना है। इससे पहले 12 मार्च को फ्लाई ऐश से लदा एक अन्य पोत बांग्लादेश लौटते समय नदी में डूब गया था।
मंडल ने बताया कि ‘तोफा आरिफ 4’ नाम का पोत पूर्वी मिदनापुर जिले में कोलाघाट पर फ्लाई ऐश भरकर बुधवार रात बांग्लादेश लौट रहा था कि तभी यह एक तूफान की चपेट में आ गया।
उन्होंने कहा, ‘‘पोत के चालक दल के सदस्यों ने बताया कि उन्होंने पोत को एक जगह खड़ा कर दिया था, लेकिन इससे दूसरा पोत टकरा गया। पोत के अंदर पानी भरना भी शुरू हो गया और यह डगमगाने लगा।’’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार की सुबह पोत रेती में फंसा दिखा और घटनास्थल पर एक नौका भेजी गई।
मंडल ने कहा कि पोत तेज लहरों की वजह से पलट गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)