देश की खबरें | बांग्लादेशी नागरिक को भारत में अवैध रूप से घुसने से रोका गया : हिमंत

गुवाहाटी, 11 सितंबर असम पुलिस ने एक और बांग्लादेशी नागरिक को भारत में अवैध रूप से दाखिल होने से मंगलवार देर रात रोक दिया। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इस महीने असम पुलिस अब तक कुल 18 बांग्लादेशी घुसपैठियों की देश की सीमा में अवैध रूप से दाखिल होने की कोशिश को नाकाम कर चुकी है।

शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “असम पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए एक और कार्रवाई की। इसके तहत एक बांग्लादेशी नागरिक, टोयू शेख को देर रात 1.45 बजे भारत में घुसने से रोका गया और वापस बांग्लादेश की तरफ खदेड़ दिया गया।”

उन्होंने लिखा, “सीमा पर हमारे बल हाई अलर्ट पर हैं और हम भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम करेंगे। टीम ने अच्छा काम किया!”

शर्मा द्वारा ‘एक्स’ पर पहले साझा किए गए एक पोस्ट में कहा गया था कि चार सितंबर से भारत में अवैध घुसपैठ की कई कोशिशें की गई हैं, जिस दौरान असम में सुरक्षाबलों ने 17 बांग्लादेशी नागरिकों को सीमा पार करने से रोका और वापस बांग्लादेश की तरफ खदेड़ा।

मुख्यमंत्री ने पहले दावा किया था कि पड़ोसी देश में राजनीतिक उथल-पुथल शुरू होने के बाद से अगस्त के अंत तक लगभग 50 बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान की गई और उन्हें वापस भेज दिया गया।

उन्होंने कहा कि अप्रवासी कपड़ा उद्योग में काम करने के लिए दक्षिणी शहरों तक पहुंचने के वास्ते असम का इस्तेमाल कर रहे थे।

बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने उत्तर-पूर्व में 1,885 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर निगरानी बढ़ा दी है।

पारुल अविनाश

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)