ढाका, तीन फरवरी: बांग्लादेश ने बुधवार को कहा कि रोहिंग्याओं की ताजा घुसपैठ को रोकने के लिए म्यामां से लगती अपनी सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है. सेना द्वारा म्यामां की सत्ता अपने हाथ में लेने के बाद आशंका जताई जा रही है कि बांग्लादेश में और शरणार्थी आ सकते हैं.
विदेश मंत्री ए. के. अब्दुल मोमेन ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हमने म्यामां से लगती अपनी सीमा को सुरक्षित कर लिया है.” उन्होंने कहा कि ढाका को और रोंहिग्याओं के आने की उम्मीद नहीं है लेकिन कुछ मित्र पश्चिमी देशों को डर है कि म्यामां में हुए सैन्य तख्तापलट के बाद बाकी रोहिंग्या राखाइन से बांग्लादेश भागेंगे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)