देश की खबरें | बेंगलुरु: रैपिडो कंपनी से जुड़े दोपहिया वाहन चालक ने महिला यात्री को थप्पड़ मारा

बेंगलुरु, 16 जून बेंगलुरु में रैपिडो कंपनी से जुड़े एक दोपहिया वाहन चालक ने लापरवाही से वाहन चलाने को लेकर हुई तू-तू मैं-मैं के बाद एक महिला यात्री को थप्पड़ मार दिया और यह घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार को जयनगर में हुई। घटना के वक्त एक महिला उस आभूषण की दुकान पर जा रही थी जहां वह कर्मचारी के रूप में काम करती है।

पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर खराब और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के कारण महिला बीच में ही उतर गई और इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई। महिला ने कथित तौर पर किराया देने और हेलमेट लौटाने से भी इनकार कर दिया।

संपर्क करने पर रैपिडो ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि यह पुलिस का मामला है।

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें महिला को मोटरसाइकिल चालक कथित तौर पर थप्पड़ मारता हुआ दिखाई दे रहा है। महिला पर हमला इतना जोरदार था कि वह जमीन पर गिर गई।

पुलिस के अनुसार, जब मामला प्रकाश में आया तो महिला और मोटरसाइकिल सवार दोनों को जयनगर थाने में लाया गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने दावा किया कि मोटरसाइकिल सवार लापरवाही से गाड़ी चला रहा था और सिग्नल तोड़ रहा था। महिला ने उतरने के बाद इस बारे में जब उससे पूछा तो दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और उसने महिला को थप्पड़ मार दिया।

उन्होंने बताया कि महिला ने प्रेरित किये जाने के बावजूद शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया। हालांकि, पुलिस ने मामले में गैर-संज्ञेय रिपोर्ट (एनसीआर) दर्ज की है। महिला को शिकायत दर्ज कराने के लिए नोटिस भी भेजा गया है, ताकि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच की जा सके।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) लोकेश बी जगलासर ने कहा, ‘‘महिला ने इस संबंध में कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है। इसलिए, हमने इस मामले में एक गैर-संज्ञेय रिपोर्ट (एनसीआर) दर्ज की है। इस संबंध में चालक से पूछताछ की गई है और कानून के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)