देश की खबरें | बलिया: करंट लगने से दो लोगों की मौत

बलिया (उप्र), 22 जून बलिया जिले में अलग अलग घटनाओं में करंट लगने से एक व्यवसायी और एक किसान की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के बनकटा निवासी मुन्ना कुमार गुप्ता (48) की अपनी मिष्ठान की दुकान में साफ सफाई के दौरान करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया।

उधर रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में शनिवार को किसान तेज बहादुर सिंह को नलकूप का मोटर चालू करते समय करंट लग गया और उनकी मौत हो गई।

अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया।

पुलिस के अनुसार, दोनों मामलों में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)